इस भाई दूज आप अपनी बहन को कई तरीकों से सोना गिफ्ट कर सकते हैं.
नई दिल्ली. हर त्योहार हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है. हमारे यहां त्योहारों पर तोहफे देने और लेन का रिवाज है. भाई दूज (Bhai Dooj) भी एक खास त्योहार है. भाई-बहन के लिए इस दिन का एक अलग ही महत्व होता है. इस दिन बहन भाई का तिलक करती है और बदले में भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं. हर भाई अपनी बहन को अपनी और से बेहतरीन तोहफा (Bhai Dooj Gifts) देने की कोशिश करता है.
अगर आप भी अपनी बहन को कोई शानदार और ऐसा यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, जो उसके खूब काम आए तो आपको उसे ऐसा उपहार देना चाहिए जो उसके आर्थिक भविष्य को सुक्षित करें. कपड़े, खिलौने और अन्य दूसरी चीजों के मुकाबले अगर इस भाई दूज अपनी बहन को आप सोना या शेयर गिफ्ट करेंगे तो, वो न केवल ज्यादा खुश होंगी, बल्कि उसका भविष्य भी सुरक्षित होगा. आइए जानते हैं कि आपके पास क्या-क्या हैं ऑप्शन.
उपहार में दें सोना
सोने को हमेशा एक बेहतरीन उपहार माना जाता है. गोल्ड किसी भी रूप में घाटे का सौदा नहीं होता है. सोने में किया गया निवेश हमेशा मुनाफा देता है. इस भाई दूज आप अपनी बहन को कई तरीकों से सोना गिफ्ट कर सकते हैं.
सोने के गहने : भारत में सोने के आभूषण उपहार में देने का बहुत प्रचलन है. आप भी अपनी बहन को गिफ्ट में सोने का कोई आभूषण दे सकते हैं. इसके अलावा आप सोने का सिक्का भी गिफ्ट कर सकते हैं. सर्राफा बाजार से सोना खरीदते समय हमेशा क्वालिटी का ध्यान रखें. 24 कैरेट हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदें.
डिजिटल गोल्ड : यह निवेश के उद्देश्य से ही खरीदा जाता है. इसमें आपको कोई ज्वैलरी या सिक्के आदि नहीं दिए जाते. बस आपके नाम पर दी गई रकम के अनुसार डिजिटल सोना फिक्स कर दिया जाता है. इसके न खोने का डर है और न बिक्री के समय मेकिंग चार्जेस के रूप में पैसे कम होने का है. आप भी बहन के नाम से डिजिटल गोल्ड में निवेश करके, उसे भाई दूज पर तोहफा दे सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ. इसके अलावा गोल्ड लिंक्ड म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया जा सकता है. कई ऑनलाइन पोर्टल हैं, जहां से आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. तनिष्क, एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.
शेयर भी हैं बेहतरीन उपहार
अपनी बहन का आर्थिक भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आप उसे शेयर भी खरीदकर दे सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश जोखिमपूर्ण तो होता है, लेकिन इसमें रिटर्न भी सबसे ज्यादा मिलता है. यही कारण है कि अब शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.
ब्रोकरेज हाउस आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) ने भी इस दिवाली 2022 (Diwali 2022) कुछ शेयर्स खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ये शेयर्स एक साल में 34 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज के अनुसार एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts), ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) और जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) के शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Festive Season, Gifts, Gold, Gold ETF, Gold investment, Share market
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!
अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना बड़ी भूल थी, अनिल कुंबले ने साधा रवि शास्त्री और कोहली पर निशाना