वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिया है कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से उबारने के लिए तीसरा प्रोत्साहन पैकेज लाएगी.
नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को सहारा देने के लिए केंद्र सरकार तीसरा प्रोत्साहन पैकेज (Stimulus Package) लेकर आएगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश के सामने पैदा हुए हालात से निपटने के लिए सरकार के पास एक और प्रोत्साहन पैकेज का विकल्प मौजूद है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट (GDP Contraction) के कारणों का आकलन करना शुरू कर दिया है. इससे केंद्र को कुछ अहम जानकारी मिली है. हम या तो संसद (Parliament) में या लोगों के सामने (Public) इस आकलन के साथ आएंगे.
बड़ी पीएसयू कंपनियों को खर्च बढ़ाने का सख्त निर्देश
वित्त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों (PSU) को खर्च बढ़ाने का सख्त निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा है कि बड़ी पीएसयू कंपनियां साल 2020-21 के योजनाबद्ध पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) का 75 प्रतिशत हिस्सा दिसंबर 2020 तक पूरा करें. इससे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े कोविड-19 (Covid-19) के बुरे असर को कम करने में मदद मिलेगी. कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिवों और इनसे जुड़ी 14 पीएसयू कंपनियों के चेयरमैन व प्रबंध निदेशकों के साथ ऑनलाइन बैठक में उन्होंने पूंजीगत योजनाओं पर तेजी से काम करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में ऐसे करें अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, मिलेंगे कई बड़े फायदे
'पीएसयू दिसंबर 2020 तक करें 75% पूंजीगत खर्च'
अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए वित्त मंत्री की चौथी बैठक में पीएसयू कंपनियों की परफॉर्मेंस की समीक्षा करते हुए सीतारमण ने कहा कि उनकी ओर से किया जाने वाला पूंजीगत खर्च आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) को रफ्तार देने में बहुत मददगार होगा. इसलिए उन्हें 2020-21 और 2021-22 के लिए पूंजीगत खर्च में तेजी लाने की जरूरत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबंधित मंत्रालयों के सचिवों से केंद्रीय पीएसयू कंपनियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखने और दिसंबर तक उनके 2020-21 के तय पूंजीगत खर्च का 75 फीसदी खर्च सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें- Small Finance Banks: क्या इनमें अकाउंट खुलवाना सेफ है? जानिए इससे जुड़े ऐसे ही अहम सवालों के जवाब
'लक्ष्य हासिल करने के लिए चाहिए बेहतर समन्वय'
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पूंजीगत खर्च के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएसयू कंपनियों के चेयरमैन और प्रबंध निदेशकों के साथ संबंधित मंत्रालयों के सचिवों को ज्यादा समन्वय के प्रयास करने होंगे. बता दें कि 2019-20 में 14 केंद्रीय पीएसयू कंपनियों ने कुल 1,11,672 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का लक्ष्य रखा था, लेकिन उनका खर्च 104 प्रतिशत यानी 1,16,323 करोड़ रुपये रहा. चालू वित्त वर्ष के लिए इन कंपनियों ने 1,15,934 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का लक्ष्य रखा है. इसमें सितंबर 2020 तक पहली छमाही में 37,423 करोड़ रुपये यानी 32 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया है, जबकि 2019-20 की पहली छमाही में यह 39 फीसदी यानी 43,097 करोड़ रुपये था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AtmaNirbhar package, Coronavirus in India, Economic Package, Finance minister Nirmala Sitharaman, Indian economy, Pm narendra modi, Relief