इन बैंकों की एफडी पर 9 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन, इसके बाद भी कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 से 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 50 आधार अंक का अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है. ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक(SBI), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट्स ज्यादा आकर्षक हैं. अगर आप भी कम ब्याज दर के दौर में एफडी से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन एफडी पर विचार कर सकते हैं.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) के ये एफडी रेट्स 3 जुलाई से प्रभावी हैं. इस बैंक में आपको 7 दिन से 90 दिन और 45 दिन से 90 दिन की एफडी पर क्रमश: 4 और 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 181 दिन से लेकर 364 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. एक साल से लेकर 699 दिन तक मैच्योरे होने वाले एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
इस बैंक में 700 दिन में मैच्योरे होने वाले एफडी पर सबसे ज्यादा यानी 8 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा, 701 दिन से लेकर 3,652 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को इन सभी अवधि के लिए एफडी पर 50 आधार अंक यानी 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शुरू करें अपना LED लाइट बनाने का कारोबार, जमकर बरसेगा पैसा, यहां जानें सबकुछ
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) की ये एफडी दरें 1 मई 2020 से प्रभावी हैं. इस बैंक में 7 से 45 दिन की एफडी पर 4 फीसदी और 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसी प्रकार 91 दिन से लेकर 6 महीने और 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक के लिए क्रमश: 5.5 और 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल में एक दिन तक के लिए यह दर 7 फीसदी है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 से 2 साल के लिए 7.25 फीसदी और 2 साल से लेकन 3 साल की अवधि के लिए 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसी प्रकार 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम में मैच्योर होने वाले एफडी पर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 5 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर यह बैंक उच्चतम 9 फीसदी की दर से ब्याज देता है. 5 साल से लेकर 10 साल के बीच में मैच्योर होने वाली अवधि के लिए एफडी दर 7.25 फीसदी है.
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) में ये नई ब्याज दरें 1 जून 2020 से प्रभावी हैं. इस बैंक में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं. 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. 45 दिन से लेकर 90 दिन और 91 दिन से लेकर 180 दिन की एफडी पर आपको क्रमश: 4.25 फीसदी और 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: SBI के बाद अब इस सरकारी बैंक ने घटाई होम-ऑटो-पर्सनल लोन की ब्याज दरें, कल से घट जाएगी आपकी EMI
181 दिन से लेकर 364 दिन की एफडी पर 5.5 फीसदी और 365 दिन से लेकर 729 दिन के लिए एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस बैंक में सबसे ब्याज 730 दिन से लेकर 1095 दिन की एफडी पर मिलता है, जोकि 8 फीसदी है. वहीं, 1096 दिन से लेकर 1825 से के लिए 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. 1096 दिन से लेकर 1825 दिन के लिए यह ब्याज दर 7 फीसदी है . जबकि, 1826 दिन से लेकर 3650 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Fixed deposits, Small Savings Schemes