होम /न्यूज /व्यवसाय /सेफ्टी के साथ कम रिटर्न हुई पुराने जमाने की बात, अब सुरक्षा और बंपर फायदा एकसाथ, RBI के इस दुख देने वाले कदम से मिली खुशी!

सेफ्टी के साथ कम रिटर्न हुई पुराने जमाने की बात, अब सुरक्षा और बंपर फायदा एकसाथ, RBI के इस दुख देने वाले कदम से मिली खुशी!

कई बैंक एफडी पर 7.5 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. (news18)

कई बैंक एफडी पर 7.5 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. (news18)

आरबीआई ने हाल ही में लगातार रेपो रेट में काफी वृद्धि की है. MPC की पिछली 6 बैठकों में हर बार रेपो रेट बढ़ाई गई है. इसकी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एफडी को भारत में काफी आकर्षक निवेश विकल्प माना जाता है.
हालांकि, इसके कम रिटर्न के कारण कई बार लोग पैसा नहीं डालते थे.
लेकिन एक सर्वे के अनुसार, अब बड़ी संख्या में लोग एफडी में निवेश कर रहे हैं.

नई दिल्ली. हर निवेशक चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित भी रहे और तेजी से बढ़े भी. हालांकि, अगर कोई स्कीम तेजी से पैसा बढ़ाने का वादा करती है तो वहां आपको सुरक्षा की गारंटी नहीं होती और जहां सुरक्षा मिलती है वहां रिटर्न कुछ खास नहीं होता. ऐसे में सेफ खेलने वाले निवेशकों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. हालांकि, अब लगता है कि ये बात बीते दौर की हो गई है. जब से RBI ने रेपो रेट में वृद्धि शुरू की है, पूरी बाजी ही पलट गई है.

रेपो रेट के बढ़ने के बाद बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इससे लोगों की जेब पर बेशक बोझ पड़ा है लेकिन ये बढ़ोतरी एकतरफा नहीं है. ब्याज निवेश पर भी बढ़ा है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है. कुवेरा नामक एक निवेश प्लेटफॉर्म के सर्वेक्षण में सामने आया है कि ब्याज दरों में वृद्धि होने से बैंक की एफडी काफी आकर्षक निवेश विकल्प बन गई है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 44 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने 3 साल के अंदर सुरक्षा के साथ फंड जुटाने के लिए एफडी का सहारा लिया है.

ये भी पढ़ें- क्‍या सभी कर्मचारियों को मिलेगा स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ? अब हुई स्थिति साफ, CBDT का जवाब सुन आप भी हो जाएंगे गदगद

इमरजेंसी फंड के लिए पसंदीदा विकल्प
23 फीसदी अन्य लोगों ने कहा कि उन्होंने महंगाई को मात देने के साथ अपना इमरजेंसी फंड सुरक्षित निवेश करने के लिए एफडी को चुना. कुवेरा के इस सर्वे में 16 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. कंपनी के सह-संस्थापक गौरव रस्तोगी बताते हैं कि भारतीय घरों में एफडी काफी पंसद किया जाने वाला निवेश विकल्प है. उन्होंने कहा कि एफडी इतना सरल और सुरक्षित निवेश विकल्प है कि ये निवेशकों को अपनी ओर खींचता है. यह आपातकालीन फंड को सुरक्षित रखने का बेहतरीन तरीका है.

क्या निवेश का बेहतर समय
रस्तोगी कहते हैं कि आरबीआई लगातार रेपो रेट में वृद्धि कर रहा है इसलिए एफडी में निवेश का ये बिलकुल सही समय है. उन्होंने कहा कि अभी एफडी में निवेश का शीर्ष आना बाकी है. बकौल रस्तोगी ये फिक्स्ड टर्म में एक बेहद सुरक्षित निवेश विकल्प है. हालांकि, कई जानकार ऐसा मान रहे हैं कि अब आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमा कर देगा. अगर ऐसा होता है तो आगे एफडी के रेट में वृद्धि भी रुक जाएगी, इसलिए निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विशेषज्ञ से सलाह ले लेनी चाहिए.

Tags: Bank FD, Business news, Earn money, Fixed deposits, Investment and return, Investment tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें