नई दिल्ली. अगर आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए आए दिन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर एक्सट्रा कैशबैक मिलता है. ये कैशबैक फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर के अलावा मिलता है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मास्टर कार्ड (Mastercard) स्वीकार करते हैं.
कार्ड के खास फीचर्स
>> फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट, Myntra और 2GUD पर शॉपिंग करने पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए PVR, Uber, Swiggy, Makemytrip, Cure.Fit और Goibibo पर शॉपिंग करने पर 4 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट्स करने पर 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
>> वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
>> किसी भी ई-वॉलेट लोड पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
>> कार्ड होल्डर को साल भर में 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है.
ये भी पढ़ें- RBL Bank Monthly Treats Credit Card: ग्रॉसरी शॉपिंग और बिल पेमेंट्स पर पाएं 10 फीसदी कैशबैक, जानें कार्ड के फीचर्स
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 500 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Axis bank, Cashback Offers, Credit card, Flipkart
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 05:42 IST