नई दिल्ली. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) में फिर गिरावट आई है. 17 जून, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इससे पहले 10 जून, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था. 3 जून को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 30.60 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रह गया था जबकि 27 मई को खत्म हुए सप्ताह में यह 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें- Gold Reserves: अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल
5.362 अरब डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 17 जून को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 5.362 अरब डॉलर घटकर 526.882 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व में 25.8 करोड़ डॉलर की गिरावट
आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी 25.8 करोड़ डॉलर घटकर 40.584 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 23.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.155 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.968 अरब डॉलर रह गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold, RBI, Reserve bank of india