होम /न्यूज /व्यवसाय /FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर बढ़ा भरोसा! दिसंबर में अब तक शेयरों में किया ₹4,500 करोड़ का निवेश

FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर बढ़ा भरोसा! दिसंबर में अब तक शेयरों में किया ₹4,500 करोड़ का निवेश

भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा (फाइल फोटो)

भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा (फाइल फोटो)

FPI Investment: डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 9 दिसंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 4,500 करोड़ र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

FPI ने दिसंबर महीने में अब तक शेयरों में शुद्ध रूप से 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया.
अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयरों से 8 करोड़ रुपये निकाले थे.
FPI ने रिपोर्टिंग पीरियड में डेट और बॉन्ड मार्केट में 2,467 करोड़ रुपये का निवेश किया.

नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफपीआई (​FPIs) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पिछले महीने भी एफपीआई ने 36,200 करोड़ रुपये की लिवाली की थी. डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट के बीच एफपीआई का भारतीय बाजारों में निवेश जारी है. हालांकि, फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले पिछले 4 सेशन में एफपीआई ने शेयरों से 3,300 करोड़ रुपये निकाले हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आगे चलकर एफपीआई सिर्फ कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में मामूली खरीद करेंगे. वहीं ऐसे क्षेत्रों में वे मुनाफा काटेंगे जहां वे लाभ में हैं. उन्होंने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया जैसे सस्ते बाजारों में एफपीआई अधिक पैसा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Market Capitlisation: टॉप-10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.67 लाख करोड़ घटा, इन शेयरों में आई गिरावट

नवंबर में भी FPI ने 36,239 करोड़ रुपये की लिवाली की थी
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 9 दिसंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले नवंबर में भी उन्होंने 36,239 करोड़ रुपये की लिवाली की थी. वहीं इससे पहले अक्टूबर में उन्होंने शेयरों से 8 करोड़ रुपये निकाले थे. सितंबर में भी उन्होंने 7,624 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

बिकवाली की वजह संभवत: फेडरल रिजर्व की आगे होने वाली बैठक
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 4 सेशन में एफपीआई की बिकवाली की वजह संभवत: फेडरल रिजर्व की आगे होने वाली बैठक है. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की इस साल के लिए अंतिम बैठक 13-14 दिसंबर को होनी है.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: 2 व्हीलर के ड्राइव चेन्स बनाने वाली कंपनी ने करीब ₹60,000 के निवेश को बनाया ₹1 करोड़, आगे भी तेजी का रुझान

डेट और बॉन्ड मार्केट में 1,637 करोड़ रुपये का निवेश
शेयरों के अलावा एफपीआई ने रिपोर्टिंग पीरियड में डेट और बॉन्ड मार्केट में 2,467 करोड़ रुपये डाले हैं. इस महीने अन्य उभरते मार्केट्स मसलन फिलिपीन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाइलैंड और इंडोनेशिया में भी एफपीआई का प्रवाह निगेटिव रहा है.

Tags: FPI, Investment, Share market, Stock market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें