हर खरीदारी पर मिल रहा मुफ्त सोने का सिक्का, बचे हैं केवल 2 दिन

इस ऑफर का लाभ 18 मार्च तक उठाया जा सकता है.
इस ऑफर का लाभ 18 मार्च तक उठाया जा सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 17, 2019, 2:52 PM IST
सस्ते में सोने और हीरे के जेवरात खरीदना चाहते हैं आपके लिए बेहतर मौका है. देश का बड़ा ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) अपनी 21वीं सालगिरह पर ग्राहकों को खास ऑफर दे रही है. ऑफर के तहत ग्राहकों को सोने के गहने और हीरे के जेवरातों के वैल्यू के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट और पुराने सोने के गहनों के बदले नई खरीदने पर 100 फीसदी एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है. इसके अलावा हर खरीदारी पर एक सोने का सिक्का भी मुफ्त मिलेगा. तनिष्क का यह ऑफर 14 मार्च से शुरू हो चुका है और 18 मार्च इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. (ये भी पढ़ें: 5वीं फेल इस शख्स ने खड़ी की 2 हजार करोड़ की कंपनी, 95 साल की उम्र में मिला पद्म भूषण)
174 शहरों में है तनिष्क के शोरूम
देश भर के 174 शहरों में तनिष्क के 282 शोरूम हैं. तनिष्क टाटा समूह का ब्रांड है.
तनिष्क का यह ऑफर कंपनी के सभी ऑफलाइन स्टोर्स और shop.tanishq.co.in पर मौजूद है.ये भी पढ़ें: मार्च में 1500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, इस कारण और घट सकती है कीमत
फ्री सोने के सिक्के
ऑफर के तहत फ्री सोने के सिक्के 10 ग्राम से ज्यादा की गोल्ड ज्वैलरी की हर खरीदारी पर मिलेगा. वहीं मेकिंग चार्ज में छूट डायमंड ज्वैलरी के मामले में 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर वैलिड होगी और गोल्ड ज्वैलरी के मामले में 75 ग्राम से ज्यादा की ज्वैलरी खरीद पर वैलिड होगी.
अधिक जानकारी https://www.tanishq.co.in/offers पर जाकर ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बस डेढ़ लाख में शुरू करें सोया मिल्क का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! अब SBI के ATM से निकाले बिना कार्ड के रुपये, जानिए नई सर्विस के बारे में सबकुछ...
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
174 शहरों में है तनिष्क के शोरूम
देश भर के 174 शहरों में तनिष्क के 282 शोरूम हैं. तनिष्क टाटा समूह का ब्रांड है.
तनिष्क का यह ऑफर कंपनी के सभी ऑफलाइन स्टोर्स और shop.tanishq.co.in पर मौजूद है.ये भी पढ़ें: मार्च में 1500 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, इस कारण और घट सकती है कीमत
फ्री सोने के सिक्के
ऑफर के तहत फ्री सोने के सिक्के 10 ग्राम से ज्यादा की गोल्ड ज्वैलरी की हर खरीदारी पर मिलेगा. वहीं मेकिंग चार्ज में छूट डायमंड ज्वैलरी के मामले में 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर वैलिड होगी और गोल्ड ज्वैलरी के मामले में 75 ग्राम से ज्यादा की ज्वैलरी खरीद पर वैलिड होगी.
अधिक जानकारी https://www.tanishq.co.in/offers पर जाकर ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें: बस डेढ़ लाख में शुरू करें सोया मिल्क का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! अब SBI के ATM से निकाले बिना कार्ड के रुपये, जानिए नई सर्विस के बारे में सबकुछ...
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स