PIB फैक्ट चेक
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत फ्री में अनाज देने की स्कीम अब बंद होने जा रही है. देश में लॉकडाउन (Lockdown) के शुरुआती दिनों से ही मोदी सरकार (Modi Government) तकरीबन 81 करोड़ राशन कार्डधारकों (Ration Card Holders) को मुफ्त में अनाज (Free Food) बांट रही है. यह योजना खासकर प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए शुरू की गई थी. खाद्य, उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना की डेट अब आगे नहीं बढ़ायी जाएगी. सरकार की मुफ्त में अनाज मुहैया करवाने की यह योजना अब 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी.
मुफ्त राशन देने की योजना 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगी
बता दें कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त बांटा जा रहा था. अब 30 नवंबर को यह योजना समाप्त हो जाएगी. इसे आगे जारी रखने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Modi government, One Nation One Ration Card, PMJJBY, Ration card, Ration Distribution