होम /न्यूज /व्यवसाय /Free ration : कोटेदार नहीं दे रहा राशन तो यहां करें शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई

Free ration : कोटेदार नहीं दे रहा राशन तो यहां करें शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई

हर राज्‍य के लिए टोल फ्री नंबर अलग-अलग हैं.

हर राज्‍य के लिए टोल फ्री नंबर अलग-अलग हैं.

Free ration yojana-अगर कोटेदार, जिसे कुछ जगह डिपो होल्‍डर भी कहते हैं, आपको फ्री राशन नहीं दे रहा है या आपसे ज्‍यादा पै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सरकार 80 करोड़ लोगों को एक साल और फ्री राशन देगी.
कोटेदार राशन देने से इंकार नहीं कर रहा है.
कोटेदार अगर घोटाला करता है तो उसकी शिकायत ऑनलाइन की जा सकती है.

नई दिल्‍ली. केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत कवर किए गए लोगों को अगले एक साल यानी दिसंबर 2023 तक मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है. गरीबों को मुफ्त अनाज (Free ration) मुहैया कराने के लिए सरकार ने 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) शुरू की थी. इस योजना के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है. राशन डिपो के माध्‍यम से इस अनाज का वितरण किया जा रहा है. राशन वितरण में डिपो होल्‍डर या कोटेदारों द्वारा गड़बड़ी करने की शिकायतें भी आ रही है.

अगर आपको भी कोटेदार राशन नहीं दे रहा है या फिर ज्‍यादा पैसे चार्ज कर रहा है या फिर राशन को लेकर किसी और तरीके का घोटाला कर रहा है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत ऑनलाइन भी की जा सकती है. साथ ही टोल फ्री नंबर के माध्‍यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है. हर राज्‍य के लिए टोल फ्री नंबर अलग-अलग हैं.

ये भी पढ़ें-   1 जनवरी से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर, देखें डिटेल्स

ऑनलाइन ऐसे करें शिकायत
अगर आप ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो आप नेशनल फूड सिक्‍योरिटी पोर्टल https://nfsa.gov.in/ पर जाकर शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने के लिए आपको साइट पर राइट साइड कोने में सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करना होगा. एक लिस्‍ट ओपन होगी. लिस्‍ट में सबसे नीचे ऑनलाइन ग्रीवांस पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद राज्‍यों की लिस्‍ट खुल जाएगी. आप जिस राज्‍य में रहते हैं, उस पर क्लिक करें.

मान लें कि आप हरियाणा के रहने वाले हैं, तो आप हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. यहां ‘लॉज ऑनलाइन ग्रिवांस’ पर क्लिक करें. एक फॉर्म खुलेगा. उसे भरकर सब्मिट कर दें. आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी. साइट पर ही आप अपनी शिकायत का स्‍टेटस भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-   Aadhar Card : 10 साल से ज्‍यादा पुराना हो गया है आपका आधार, बिना अपडेट नहीं मिलेगी सुविधा! क्‍या है ऑनलाइन प्रोसेस?

इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
दिल्‍ली 1800-110-841, उत्‍तराखंड 1800-180-2000, 1800-180-4188, वेस्‍ट बंगाल 1800-345-5505, राजस्थान 1800-180-6127, पंजाब 1800-3006-1313, उड़ीसा 1800-345-6724, महाराष्ट्र 1800-22-4950, केरल 1800-425-1550, कर्नाटक 1800-425-9339, झारखंड 1800-345-6598, 1800-212-5512, हिमाचल प्रदेश 1800-180-8026, हरियाणा 1800-180-2087, गुजरात 1800-233-5500, गोवा 1800-233-0022, छत्तीसगढ़ 1800-233-3663, चंडीगढ़ 1800-180-2068, बिहार 1800-3456-194, असम 1800-345-3611, मणिपुर,1800-345-3821, मिजोरम 1860-222-222-789, तेलंगाना 1800-4250-0333, सिक्किम 1800-345-3236, कश्मीर 1800-800-7011, जम्‍मू 1800-180-7106.

Tags: BPL ration card, Free Ration, Ration card, Ration Cardholders

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें