खरीद लें बाइक और गाड़ियां
अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो अगस्त से पहले खरीद लें क्योंकि आपको अगस्त के बाद 1,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. खबर है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस 20 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी में है. इस योजना पर इसी सप्ताह हामी भी भरी जा सकती है.अगर इस योजना को हरी झंडी मिल जाती है तो दोपहिया गाड़ियों पर 1,000 और चारपहिया गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर 20,000 रुपए तक रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ सकती है. योजना को हामी मिलने के बाद मंत्रालय अगले एक महीने में लोगों को आपत्तियां भेजने का वक्त देगा. इसके बाद नियम लागू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, ये है वजह
नए नियम के मुताबिक, सबसे महंगी गाड़ियों का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं, पुरानी गाड़ी ऑथराइज्ड स्क्रैप डीलर से स्क्रैप कराने ले जाते हैं तो उसकी स्लिप लेकर रजिस्ट्रेशन कराते वक्त रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto parts, Autofocus, Budget For Common Man, Car