Kotak Essentia Platinum Credit Card: ग्रॉसरी शॉपिंग पर पाएं 10 फीसदी कैशबैक, PVR टिकट जीतने का भी मौका

कोटक एसेंशिया प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (फोटो क्रेडिट- kotak.com)
कोटक एसेंशिया प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Essentia Platinum Credit Card) के जरिए डिपार्टमेंटल और ग्रॉसरी स्टोर पर 100 रुपये के खर्च पर 10 सेविंग प्वाइंट मिलता है. यहां एक सेविंग प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 8, 2021, 10:56 PM IST
नई दिल्ली. मौजूदा दौर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन आम हो चला है. कैश नहीं होने पर भी इसके जरिए हम अपनी पसंदीदा चीज को खरीद लेते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए नियमित रूप से ग्रॉसरी शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए कोटक एसेंशिया प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak Essentia Platinum Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड (Visa Card) स्वीकार करते हैं.
रिवॉर्ड प्वाइंट की जगह मिलता है सेविंग प्वाइंट
कोटक एसेंशिया प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट की जगह सेविंग प्वाइंट मिलता है. यह रियल कैश की तरह काम करता है. यहां एक सेविंग प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है. सेविंग प्वाइंट को आप कैश में भी रिडीम कर सकते हैं. इसके अलावा सेविंग प्वाइंट का इस्तेमाल आप एयर टिकट, मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- SBI Elite Credit Card: साल में 6000 रुपये की मूवी फ्री में देखने का मौका, जानिए कार्ड के फीचर्सकार्ड के खास फीचर्स
>> कोटक एसेंशिया प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के जरिए डिपार्टमेंटल और ग्रॉसरी स्टोर पर 100 रुपये के खर्च पर 10 सेविंग प्वाइंट मिलता है यानी इस कैटेगरी में रिवॉर्ड रेट 10 फीसदी है. हालांकि इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 1500 रुपये और मैक्सिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 4000 रुपये होनी चाहिए. इस कैटेगरी में आप एक बिलिंग साइकिल में मैक्सिमम 500 सेविंग प्वाइंट पा सकते हैं.
>> अन्य सभी कैटेगरी में 250 रुपये खर्च करने पर 1 सेविंग प्वाइंट मिलता है. (रिवॉर्ड रेट = 0.40 फीसदी)
>> कार्ड के जरिए 6 महीने में 1.25 लाख खर्च करने पर 6 पीवीआर मूवी टिकट या 1200 सेविंग प्वाइंट मिलता है. इस तरह से एक साल में 12 पीवीआर मूवी टिकट पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IDFC FIRST Millennia Credit Card: कैश निकालने पर नहीं लगेगा ब्याज, जानें अन्य फीचर्स
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 1499 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 749 रुपये है.
रिवॉर्ड प्वाइंट की जगह मिलता है सेविंग प्वाइंट
कोटक एसेंशिया प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट की जगह सेविंग प्वाइंट मिलता है. यह रियल कैश की तरह काम करता है. यहां एक सेविंग प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है. सेविंग प्वाइंट को आप कैश में भी रिडीम कर सकते हैं. इसके अलावा सेविंग प्वाइंट का इस्तेमाल आप एयर टिकट, मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- SBI Elite Credit Card: साल में 6000 रुपये की मूवी फ्री में देखने का मौका, जानिए कार्ड के फीचर्सकार्ड के खास फीचर्स
>> अन्य सभी कैटेगरी में 250 रुपये खर्च करने पर 1 सेविंग प्वाइंट मिलता है. (रिवॉर्ड रेट = 0.40 फीसदी)
>> कार्ड के जरिए 6 महीने में 1.25 लाख खर्च करने पर 6 पीवीआर मूवी टिकट या 1200 सेविंग प्वाइंट मिलता है. इस तरह से एक साल में 12 पीवीआर मूवी टिकट पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IDFC FIRST Millennia Credit Card: कैश निकालने पर नहीं लगेगा ब्याज, जानें अन्य फीचर्स
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 1499 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 749 रुपये है.