होम /न्यूज /व्यवसाय /मोदी सरकार की खास स्कीम, 342 रुपये में मिलेगा​ ट्रिपल इंश्योरेंस कवर

मोदी सरकार की खास स्कीम, 342 रुपये में मिलेगा​ ट्रिपल इंश्योरेंस कवर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

मोदी सरकार की दो इंश्योरेंस स्कीम (Insurance Schemes) के लिए आवेदन कर एक साथ तीन तरह का इंश्योरेंस कवर प्राप्त किया जा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) के खास स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करने के बाद आपको दो नहीं, बल्कि 3 इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिल सकेगा. ये दोनों इंश्योरेंस कवर एक्सीडेंटल डेथ कवर (Accidental Death Cover), डिसएबिलिटी कवर (Disability Cover) और लाइफ कवर (Life Cover) मिल होगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर मिलेगा, जिसके लिए 12 रुपये खर्च करने होंगे.

    वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कुल 330 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके तहत आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस प्रकार आप साल में एक बार 342 रुपये का प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: कभी खाने के नहीं थे पैसे, आज UK के पूर्व PM कर सकते हैं 7170 करोड़ का निवेश


    प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
    मोदी सरकार के इस स्कीम में 18 साल से लेकर 70 साल की उम्र वाले लोगों को एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस और डिसएबिलिट इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इसमें किसी भी एक्सीडेंट की वजह से होने वाले डेथ या डिसएबिलिटी के समय पर क्लेम किया जा सकता है. दिल का दौरा पड़ना इस स्कीम में नहीं शामिल है. एक्सीडेंटल डेथ के मौके पर इंश्योरेंस की रकम 2 लाख रुपये और डिसएबिलिटी के लिए 1 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है.
    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
    इस बीमा योजना का लाभ 18 साल से लेकर 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है. इसमें 2 लाख रुपये लाइफ कवर मिलेगा. इस योजना के तहत किसी भी सूरत की वजह से हुए मौत के बाद 2 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है. इस योजना को साल के बीच में आवेदन करने पर एप्लीकेशन तारीख के आधार पर ही प्रीमियम तय होगा.

    ये भी पढ़ें: सरकार की 'सबका विश्वास' स्कीम: आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

    >> प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये देना होगा.

    >> सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह के लिए इसमें सालाना प्रीमियम 258 रुपये देना होगा.

    >> दिसंबर, जनवरी और फरवरी के लिए प्रीमियम 172 रुपये और मार्च, अप्रैल और मई के लिए इसमें 86 रुपये सालाना देना होगा.

    >> आप इनमें से कोई भी स्कीम का लाभ अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

    >> प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आप LIC या अन्य इंश्योरेंस कंपनी में भी आवेदन कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: GDP दर पर आर्थिक सचिव का बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा

    Tags: Business news in hindi, Health insurance cover, Insurance Policy, Life Insurance Corporation of India (LIC), Modi government

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें