प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) के खास स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करने के बाद आपको दो नहीं, बल्कि 3 इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिल सकेगा. ये दोनों इंश्योरेंस कवर एक्सीडेंटल डेथ कवर (Accidental Death Cover), डिसएबिलिटी कवर (Disability Cover) और लाइफ कवर (Life Cover) मिल होगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर मिलेगा, जिसके लिए 12 रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कुल 330 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके तहत आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा. इस प्रकार आप साल में एक बार 342 रुपये का प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कभी खाने के नहीं थे पैसे, आज UK के पूर्व PM कर सकते हैं 7170 करोड़ का निवेश
.
Tags: Business news in hindi, Health insurance cover, Insurance Policy, Life Insurance Corporation of India (LIC), Modi government
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR