नई दिल्ली. अगर आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी आदि के जरिए शॉपिंग या फूड ऑर्डर करते हैं तो आपके लिए एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. यह एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है और कॉन्टैक्टलेस फीचर के साथ भी मौजूद है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फीचर्स
1. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए अमेजन, फ्लिपकार्ट, BookMyShow, Cult.fit, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato पर किए जाने वाले खर्च पर 5 फीसदी का कैशबैक प्वाइंट मिलेगा. इस कैटेगरी में हर बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा. कैशबैक पाने के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन की कोई बाध्यता नहीं है यानी 100 रुपये के ट्रांजैक्शन करने पर भी कैशबैक मिलेगा.
2. इसके अलावा फ्यूल को छोड़कर अन्स सभी खर्चों पर 1 फीसदी का कैशबैक प्वाइंट मिलेगा. इस कैटेगरी में हर बिलिंग साइकिल में अधिकतम 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा.
3. इस कार्ड के जरिए आप साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. एक तिमाही में अधिकतम 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. इस सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
4. इस कार्ड के जरिए एक कैलेंडर तिमाही में एक लाख रुपये खर्च करने पर 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा.
5. पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 5 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
6. यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank Vs SBI Vs Kotak Mahindra Bank Vs ICICI Bank: एफडी दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी
1. सैलरीड या सेल्फ इंप्लॉइड व्यक्ति इस कार्ड को ले सकता है. मिनिमम उम्र 21 साल और मैक्सिमम उम्र 65 साल होनी चाहिए.
2. कम से कम 35 हजार रुपये प्रतिमाह से ज्यादा ग्रॉस सैलरी पाने वाला नौकरीपेशा व्यक्ति या फिर 6 लाख रुपये सालाना से अधिक आय वाला सेल्फ इंप्लॉइड इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की है योजना, फैसला लेने से पहले जान लें ये बातें
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग/रिन्युअल फी 1000 रुपये है.
>> हालांकि एक साल में एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर रिन्यूअल फी माफ कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Cashback Offers, Credit card, Flipkart, Hdfc bank, Swiggy, Zomato