नई दिल्ली. आजकल हर कोई मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge), डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge) और बिल पेमेंट्स (Bill Payments) के लिए मार्केट में मौजूद अलग-अलग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करता है. यूजर्स इन एप्स पर पेमेंट करते समय कैशबैक (Cashback) की तलाश में रहते हैं. अगर आप डिजिटल पेमेंट ऐप डिजिटल पेमेंट ऐप फ्रीचार्ज (Freecharge) के जरिए मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge), डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge) और बिल पेमेंट्स (Bill Payments) करते हैं तो आपके लिए एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.
अब यह कार्ड ज्यादा आकर्षक हो गया है. इस क्रेडिट के जरिए आप एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये कैशबैक ही अर्न कर सकते थे. अब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- IRCTC Rupay SBI Card: रेल टिकट बुकिंग पर 10% तक का वैल्यूबैक, रेलवे लाउंज एक्सेस सहित मिलेंगे कई फायदे
कार्ड की खासियतें
>> फ्रीचार्ज ऐप पर किसी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि) में खर्च करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> किसी भी वॉलेट लोड, फ्यूल ट्रांजैक्शन, गिफ्ट कार्ड, रेंट पेमेंट या ईएमआई पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
>> इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में पैसे की है कमी, इस कार्ड से बिना किसी चार्ज के हर ट्रांजैक्शन को 3 किस्त में बदलें
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की पहले साल जॉइनिंग फीस 350 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फीस 350 रुपये है. हालांकि एक साल में 50 हजार रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cashback Offers, Credit card