10 रुपया सस्ता LPG सिलेंडर खरीदने का मौका, करना होगा ये काम

इंडेन गैस का बेहतरीन ऑफर, गैस रिफिल के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा 10 रुपये प्रति सिलेंडर छूट.
इंडेन गैस का बेहतरीन ऑफर, गैस रिफिल के ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा 10 रुपये प्रति सिलेंडर छूट.
- News18Hindi
- Last Updated: March 4, 2019, 5:39 PM IST
इंडेन (Indane) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी गैस रिफिल करने वाले ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने पर छूट दे रही है. ग्राहक अगर Indane की वेबसाइट से भुगतान करते हैं, तो ग्राहक को 10 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. (ये भी पढ़ें: PNB ने शुरू की खास फिक्सड डिपॉजिट स्कीम, जानें क्या है 111/222/333 दिन का प्लान!)
ऑनलाइन गैस रिफिल की बुकिंग के लिए इंडेन की वेबसाइट https://indane.co.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. इनमें बुक योर सिलिंडर, रजिस्टर फॉर न्यू कनेक्शन, गिव अप सब्सिडी, इनकम 10 लाख डिक्लेरेशन, ज्वॉइन पहल, गिव फीडबैक, नो वेयर टू बाइ फाइव केजी सिलेंडर, उज्ज्वला बेनिफिशियरीज दिखेगा. सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो बुक योर सिलेंडर पर क्लिक करें. आपसे यूजर आईडी या इमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा. अगर रजिस्टर नहीं है, तो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आपको पूरी डिटेल डालने के बाद बुक नाउ पर क्लिक करना है.
31 मार्च से पहले कर लें ये 6 काम, वरना होगी मुसीबत
एक बार गैस बुक करने के बाद आपसे पेमेंट ऑप्शन के बारे में पूछा जाएगा. जहां आप ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद आपके सामने बैंक का नाम आएगा कि किस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड चुनना चाहते हैं. इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के समय आपको 10 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट मिलेगी. इसके बाद गैस बुकिंग नंबर व पेमेंट की जानकारी आपकी गैस एजेंसी के पास पहुंच जाएगी, इसका SMS आपके पास आएगा.
ये भी पढ़ें: अब जनरल टिकट बुक करना हुआ आसान, जानें रेलवे की नई सर्विस के बारे में...
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ऑनलाइन गैस रिफिल की बुकिंग के लिए इंडेन की वेबसाइट https://indane.co.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. इनमें बुक योर सिलिंडर, रजिस्टर फॉर न्यू कनेक्शन, गिव अप सब्सिडी, इनकम 10 लाख डिक्लेरेशन, ज्वॉइन पहल, गिव फीडबैक, नो वेयर टू बाइ फाइव केजी सिलेंडर, उज्ज्वला बेनिफिशियरीज दिखेगा. सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो बुक योर सिलेंडर पर क्लिक करें. आपसे यूजर आईडी या इमेल आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा. अगर रजिस्टर नहीं है, तो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आपको पूरी डिटेल डालने के बाद बुक नाउ पर क्लिक करना है.
31 मार्च से पहले कर लें ये 6 काम, वरना होगी मुसीबत
एक बार गैस बुक करने के बाद आपसे पेमेंट ऑप्शन के बारे में पूछा जाएगा. जहां आप ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं. इसके बाद आपके सामने बैंक का नाम आएगा कि किस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड चुनना चाहते हैं. इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के समय आपको 10 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट मिलेगी. इसके बाद गैस बुकिंग नंबर व पेमेंट की जानकारी आपकी गैस एजेंसी के पास पहुंच जाएगी, इसका SMS आपके पास आएगा.
Its time to #GoDigital. Get a discount of Rs. 10 when you pay for your #Indane #LPG cylinder through https://t.co/cIwIKT3MHoZero transaction charge on BHIM- UPI/ Debit card pic.twitter.com/HP6MpRSGEq
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 2, 2019
ये भी पढ़ें: अब जनरल टिकट बुक करना हुआ आसान, जानें रेलवे की नई सर्विस के बारे में...
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स