नई दिल्ली. परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road, Transport and Highways) ने बीते शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्यत की अंतिम तारीख 1 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया है. मंत्रालय की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि आम लोगों को फास्टैग खरीदने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. आज हम आपको उन तीन प्रमुख बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घर बैठे आसानी से फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
ये बैंक फ्री में दे रहे फास्टैग
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ग्राहकों के लिए पहले कुछ महीनों के लिए फास्टैग फ्री (Free FASTag) कर दिया है. इसके आलावा को आपको सरकार की तरफ से 2.5 फीसदी का कैशबैक ऑफर (Cashback Offer on FASTag) मिल रहा है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी ऐलान किया है कि 1 दिसंबर तक फ्री में फास्टैग खरीदा जा सकता है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी 31 दिसंबर तक फास्टैग को फ्री कर दिया है. HDFC बैंक ने ग्राहकों से 100 रुपये का प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूलने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: प्याज की कीमतें 120 रुपये के पार! सस्ता करने के लिए सरकार जल्द देगी 300 करोड़ रुपये
>> SBI से आपको फास्टैग के लिए मात्र 100 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, इसके अलावा आपको अपनी गाड़ी के हिसाब से अलग चार्ज भी देना होगा.
>> इसके लिए सबसे पहले आपको SBI के किसी भी ब्रांच में जाकर प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पर जाना होगा.
>> यहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा. इस फॉर्म को भरकर KYC डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी देनी होगी.
>> KYC डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आप गाड़ी की RC, एक ID प्रुप, एड्रेस प्रुप और फोटो देना होगा.
ये भी पढ़ें: GDP आंकड़े लुढ़कने के बाद भी वित्त मंत्री को उम्मीद, मोदी सरकार के कदम से 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना होगा पूरा
ICICI Fastag पोर्टल
>> इसके लिए सबसे पहले स्टेप में आपको ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाकर फास्टैग सेक्शन में क्लिक करना होगा.
>> दूसरे स्टेप में आप को 'Apply Now' पर क्लिक करना होगा.
>> इसके बाद आपको जरूरी आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.
>> सफलतापूर्वक एप्लीकेशन भरने के बाद आपको टैग कूरियर कर दिया जाएगा.
इसके अलावा आप iMobile से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
>> इसके लिए आपको iMobile ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं.
>> इस ऐप में 'Shop' के विकल्प को स्लाइड कर 'Fastag' आइकन पर टैप करना होगा.
>> इसके बाद आपको जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके बाद टैग आपको कूरियर कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में यह सुविधा एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होगी. बहुत जल्द इसे iOS पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM-किसान सम्मान निधि योजना: आज जरूर लिंक करवा लें अपना आधार वरना नहीं मिलेंगे 6000 रुपए!
बैंक ब्रांच से भी खरीद सकते हैं फास्टैग
फास्टैग लेने के लिए आप तीसरा विकल्प आपकी नजदीकी ICICI बैंक ब्रांच भी है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी ICICI ब्रांच जाना होगा. बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरने के बाद आप जरूरी कागजात दिखाकर फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
.
Tags: Axis bank, Business news in hindi, Highway toll, National Highways Authority of India, State Bank of India
FIRST PUBLISHED : November 30, 2019, 15:47 IST