होम /न्यूज /व्यवसाय /आपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज

आपके पास भी है सोना? घर बैठे डिजिटल गोल्ड के बदले मिलेगा लोन, सिर्फ इतना देना होगा ब्याज

डिजिटल गोल्ड के बदले तुरंत मिलेगा लोन (फोटो- News18)

डिजिटल गोल्ड के बदले तुरंत मिलेगा लोन (फोटो- News18)

अगर आप भी डिजिटल गोल्ड के बदले लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए यह काम आसान है. देश में सबसे पहले शिवालिक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक सिक्योर लोन होता है गोल्ड लोन
पर्सनल लोन की तुलना में कम होती है ब्याज दर
ब्रांच के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली. अगर अचानक पैसों की जरूरत हो या आपातकालीन स्थिति में लोग पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की सोचते हैं. पर्सनल लोन पर बैंक भारी-भरकम ब्याज वसूलते हैं. नियमित आय वाले लोगों को यह ब्याज दर कम हो जाएगी लेकिन आपके पास कोई नियमित आय नहीं है, तो फिर पर्सनल लोन मिलने में परेशानी आ सकती हैं. अगर आपके पास सोना (Gold) है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अब फिजिकल गोल्ड के अलावा डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) पर भी लोन मिलता है.

अगर आप भी डिजिटल गोल्ड के बदले लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए यह काम  आसान है. देश में सबसे पहले शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने यह सुविधा साल 2021 में शुरू की थी. बैंक ने डिजिटल गोल्ड के बदले लोन की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर फिनटेक फर्म इंडियागोल्ड (IndiaGold) के साथ पार्टनरशिप की थी.

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानिए प्रोसेस

कितने तक का लोन
इसके माध्यम से ग्राहक 60 हजार रुपये तक का लोन तत्काल ले सकेंगे. इसके लिए ग्राहक अपने डिजिटल तरीके से रखे सोने का उपयोग कर सकेंगे. लोन का भुगतान करने पर ग्राहकों के पास नया कर्ज लेने या फिर अपना गोल्ड दोबारा प्राप्त करने का ऑप्शन मिलेगा.

1 फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
लोन चुकाने पर ग्राहकों के पास नया कर्ज लेने या फिर अपना सोना घर पर प्राप्त करने का विकल्प होगा. डिजिटल गोल्ड के बदले लोन के लिए मासिक ब्याज दर 1 फीसदी से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- ये है भारत का सबसे पहला बैंक, क्यों हुआ था बंद? ये रही RBI और SBI के बनने की कहानी

2 मिनट के अंदर लोन मिलेगा
इस प्रक्रिया में 2 मिनट के अंदर लोन मिलेगा और कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा. ग्राहकों को अपने गोल्ड एसेट के एवज में कर्ज लेने को लेकर ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने होंगे.

Tags: Business news, Business news in hindi, Gold, Gold Loan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें