होम /न्यूज /व्यवसाय /9.50% ब्याज वाह! FD है या रिटर्न का पिटारा, कितने दिन की जमा पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट, जान लें

9.50% ब्याज वाह! FD है या रिटर्न का पिटारा, कितने दिन की जमा पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट, जान लें

अब बैंक में ही मिलेगा 9.50% ब्याज

अब बैंक में ही मिलेगा 9.50% ब्याज

एफडी को सुरक्षा के लिहाज से बेहतर लेकिन रिटर्न के मामले में कमतर माना जाता था. हालांकि, आरबीआई के रेपो रेट में वृद्धि क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. इसमें कोई संदेह नहीं है कि एफडी (FD) के एक बेहद सुरक्षित निवेश विकल्प है. यहां पैसा रखकर आप बेफिक्र होकर थोड़ा-थोड़ा पैसे को बढ़ता देख सकते हैं. लेकिन एफडी की कमजोरी यह है कि इसमें रिटर्न काफी कम मिलता है. आमतौर पर एफडी में 6-7 फीसदी का ही रिटर्न दिया जाता है जो कई लोगों को खटकता है इसलिए पिछले कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता घटी भी थी. हालांकि, आरबीआई के लगातार रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरें तेजी से बढ़ाई हैं. अब एफडी पर आम लोगों को 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एक ऐसा बैंक है, जो आम जमाकर्ताओं को 9 फीसदी तक एफडी पर ब्याज दर दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. जिसका मतलब है कि इस बैंक में वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा खाता धारक को सालाना 9.50 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: अब बैंक को भी दे सकते हैं लोन, EMI की तरह हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये, पैसा भी रहेगा सेफ, जान लीजिए स्कीम?

आम जनता के लिए बैंक एफडी रिटर्न
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, निजी ऋणदाता बैंक 181-201 दिनों के कार्यकाल के लिए सावधि जमा पर 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 501 दिनों के लिए सामान्य सावधि जमा पर बैंक द्वारा दी जाने वाली एफडी दरें 8.75 प्रतिशत हैं. हालांकि, 1001 दिनों के कार्यकाल के लिए सावधि जमा पर, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 प्रतिशत सावधि जमा ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा कितना ब्याज
किसी भी अन्य बैंक की तरह, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा पर अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसका मतलब है, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में 181 से 201 दिनों और 501 दिनों के लिए FD करवाता है, तो 9.25 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा. हालांकि, 1001 दिनों के कार्यकाल के लिए एक वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा खाते पर, इस बैंक द्वारा दी जाने वाली सावधि जमा दर 9.50 प्रतिशत है.

Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें