होम /न्यूज /व्यवसाय /आमिर खान की हीरोइन के पति का कभी चलता था मोबाइल इंडस्ट्री में सिक्का, लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन से जीता था दिल, लेकिन फिर...

आमिर खान की हीरोइन के पति का कभी चलता था मोबाइल इंडस्ट्री में सिक्का, लंबी बैटरी लाइफ वाले फोन से जीता था दिल, लेकिन फिर...

राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक हैं. (News18)

राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक हैं. (News18)

माइक्रोमैक्स ने 2010 में अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया था. इसकी खासियत यह थी कि इस फोन की बैटरी लाइफ बहुत लंबी थी. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स से 1999 में जुड़े थे.
तब यह एक मोबाइल फोन कंपनी नहीं थी.
माइक्रोमैक्स ने 2008 में फोन बिजनेस में प्रवेश किया.

नई दिल्ली. क्या आपको माइक्रोमैक्स के फोन याद हैं. एक समय पर इस कंपनी के फोन ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया था. भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित ये फोन अपनी क्वालिटी के लिए मिड और लो रेंज में लोगों की पहली पसंद बन गए थे. हालांकि, फिर चीनी कंपनियों के बाजार में उतरने से इस ब्रांड को धक्का लगा और 2017 में ये कंपनी बाजार से बाहर हो गई. माइक्रोमैक्स इंफोर्मेटिक के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया है आखिर क्यों माइक्रोमैक्स चीनी कंपनियों का मुकाबला नहीं कर पाई और अब इसकी वापसी की योजना क्या है. बता दें कि राहुल शर्मा ने अभिनेत्री असिन से शादी की है, जिन्होंने बॉलीवुड में आमिर खान की फिल्म गजिनी से डेब्यू किया था.

राहुल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी उस कीमत से मुकाबला नहीं कर पाई थी जिस कीमत पर चीनी कंपनियां फोन बेच रही थीं. शर्मा कहते हैं कि भारत के मोबाइल बाजार में नोकिया और सैमसंग जैसी विदेशी कंपनियों से मुकाबला पहले से था लेकिन फिर माइक्रोमैक्स ने अपनी मजबूत स्थिति को बनाए रखा और आगे भी बढ़ी. बकौल शर्मा, लेकिन जैसे ही चीनी कंपनियां भारत के बाजार में आईं पूरा मार्केट ही बदल गया, केवल माइक्रोमैक्स ही नहीं और भी भारतीय कंपनियों को धंधा बंद करना पड़ गया.

ये भी पढ़ें- कपड़े रिटर्न करने गए शख्स से कंपनी ने मांग लिए 300 रुपये, वजह जानकर पकड़ लेंगे माथा, छोड़ देंगे ऑनलाइन शॉपिंग

कंपनी की वापसी
माइक्रोमैक्स ने ‘In’ ब्रांड के साथ बाजार में एक बार फिर वापसी की है. उन्होंने बताया कि ये फोन परफॉर्मेंस और लोगों के निजी डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वह ग्राहकों के डाटा का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं. राहुल कहते हैं कि उनके 2 शुरुआती 2 फोन चीनी कंपनियों द्वारा बेचे जा रहे फोन से बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की PLI स्कीम चीनी कंपनियों का मुकाबला करने में मदद कर रही है. इससे चीनी प्रोडक्ट्स की कीमतों से प्रतिस्पर्धा बेहतर तरीके से हो पाएगी.

कैसी है राहुल शर्मा की निजी जिंदगी
राहलु शर्मा के पिता एक स्कूल प्रिंसिपल थे. उनकी माता गृहिणी थीं. उनका बचपन सामान्य घरों की तरह ही गुजरा. उन्होंने 2016 में अभिनेत्री असिन से शादी की. उनकी एक बेटी है जिसका नाम अरिन शर्मा है. राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स से 1999 में जुड़े थे लेकिन तब यह एक फोन कंपनी नहीं सॉफ्टवेयर कंपनी थी. फोन कंपनी शुरू करने का आइडिया शर्मा का था जिसे 2008 में अमल में लाया गया और 2010 में फोन लॉन्च किया गया.

Tags: Asin, Business news, Micromax, Mobile Phone

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें