GoAir ने निकाला खास ऑफर, सिर्फ 859 रुपये में करें हवाई सफर

कोरोना वायरस के बाद ज्यादातर एयरलाइन सस्ती दरों पर सेल के माध्यम से टिकटों की बिक्री कर रही हैं
रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल (Republic Day Freedom Sale) के दौरान बजट एयरलाइन गो एयर (GoAir) डोमेस्टिक फ्लाइट पर शानदार ऑफर्स ग्राहकों के सामने पेश कर रही है.
- hindi.moneycontrol.com
- Last Updated: January 23, 2021, 5:43 AM IST
नई दिल्ली. अगर आपको हवाई यात्रा का शौक है तो बजट एयरलाइन गो एयर (GoAir) का यह ऑफर आपके लिए है. दरअसल, किफायती उड़ान सेवा देने वाली गो एयर की रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल (Republic Day Freedom Sale) 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है. यह सेल 29 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान टिकटों की बिक्री 859 रुपये से शुरू होगी.
22 जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच करनी होगी यात्रा
गो एयर की इस सेल के दौरान आप अलग-अलग शहरों के लिए डिस्काउंट के साथ टिकट बुक कर सकते हैं. इसी के साथ गो एयर टिकट बदलने पर कोई भी फीस नहीं ले रही है. इसके तहत 22 जनवरी से लेकर 31 मार्च की यात्रा अवधि के बीच, सेल के दौरान बुक किए गए टिकटों में प्रस्थान की तारीख से तीन दिन पहले तक टिकट बदलने पर शुल्क नहीं लगेगा.
सेल के दौरान 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच यात्रा करने के लिए बुक किए गए टिकटों पर 14 दिन पहले तक कोई टिकट बदलाव फीस नहीं लगेगी. आप इस सेल का फायदा गो एयर की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करके उठा सकते हैं. कंपनी ने ट्वीट करके अपनी इस सेल की जानकारी दी है.
स्पाइसजेट और इंडिगो भी दे रही हैं ऑफर
गौरतलब है कि स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी अन्य एयरलाइन भी अपने-अपने ऑफर्स निकाल रही हैं. इन दोनों ने स्पेशल सेल की डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बाद ज्यादातर एयरलाइन सस्ती दरों पर सेल के माध्यम से टिकटों की बिक्री कर रही हैं. इसके पीछे मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर का आनंद ले सके.
22 जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच करनी होगी यात्रा
गो एयर की इस सेल के दौरान आप अलग-अलग शहरों के लिए डिस्काउंट के साथ टिकट बुक कर सकते हैं. इसी के साथ गो एयर टिकट बदलने पर कोई भी फीस नहीं ले रही है. इसके तहत 22 जनवरी से लेकर 31 मार्च की यात्रा अवधि के बीच, सेल के दौरान बुक किए गए टिकटों में प्रस्थान की तारीख से तीन दिन पहले तक टिकट बदलने पर शुल्क नहीं लगेगा.
सेल के दौरान 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच यात्रा करने के लिए बुक किए गए टिकटों पर 14 दिन पहले तक कोई टिकट बदलाव फीस नहीं लगेगी. आप इस सेल का फायदा गो एयर की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करके उठा सकते हैं. कंपनी ने ट्वीट करके अपनी इस सेल की जानकारी दी है.
Experience the freedom to travel again! ✈️#FlyFearless with our Republic Day Freedom SALE at fares starting just ₹859* and enjoy zero change fees!For T&C, please refer to https://t.co/0fTA5swRMWBook now - https://t.co/gAQiJL8MB9 pic.twitter.com/MmuvwUxrlq
— GoAir (@goairlinesindia) January 22, 2021
स्पाइसजेट और इंडिगो भी दे रही हैं ऑफर
गौरतलब है कि स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी अन्य एयरलाइन भी अपने-अपने ऑफर्स निकाल रही हैं. इन दोनों ने स्पेशल सेल की डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बाद ज्यादातर एयरलाइन सस्ती दरों पर सेल के माध्यम से टिकटों की बिक्री कर रही हैं. इसके पीछे मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर का आनंद ले सके.