Gold Price Today: खुशखबरी! अब तक 11000 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त
Gold Price Today: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज रिकवरी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 382.00 रुपये की तेजी के साथ 46,118.00 रुपये के लेवल पर थी.
- News18Hindi
- Last Updated: March 2, 2021, 12:42 PM IST
नई दिल्ली: Gold Price Today: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज रिकवरी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) पर अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 382.00 रुपये की तेजी के साथ 46,118.00 रुपये के लेवल पर थी. इसके अलावा चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 889.00 रुपये की तेजी के साथ 68,150.00 रुपये के लेवल पर थी. बता दें सोने में 8 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी आज गोल्ड के भाव में तेजी जारी है. अमेरिका में सोने का कारोबार 15.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,750.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ. वहीं चांदी का करोबार 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 26.89 डॉलर के लेवल पर है.
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अब तक 225 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें लेटेस्ट प्राइस
दिल्ली में 1 मार्च 2021 को सोने-चांदी का भाव-
>> 22 कैरेट गोल्ड का भाव - 44810 रुपये
>> 24 कैरेट गोल्ड का भाव - 48910 रुपये
>> सिल्वर प्राइस - 67510 रुपये
अब तक 11000 रुपए सस्ता हो चुका है सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुई. तब से इस कीमती पीली धातु के दामों में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, चांदी 7 अगस्त 2020 को 77,840 रुपये प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपये कम होकर 67,419 रुपये पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता सोना, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा
2021 में बढ़ेंगे भाव
विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में 2021 में बढ़ोतरी होना तय है. साथ ही 7-10 फीसदी गोल्ड आपके निवेश पोर्टफोलियो में विविधता (Diversified Portfolio) लाता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक बार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी तो ये 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी.
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी आज गोल्ड के भाव में तेजी जारी है. अमेरिका में सोने का कारोबार 15.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,750.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ. वहीं चांदी का करोबार 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 26.89 डॉलर के लेवल पर है.
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अब तक 225 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें लेटेस्ट प्राइस

>> 22 कैरेट गोल्ड का भाव - 44810 रुपये
>> 24 कैरेट गोल्ड का भाव - 48910 रुपये
>> सिल्वर प्राइस - 67510 रुपये
अब तक 11000 रुपए सस्ता हो चुका है सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुई. तब से इस कीमती पीली धातु के दामों में शुक्रवार 26 फरवरी 2021 तक 11,409 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, चांदी 7 अगस्त 2020 को 77,840 रुपये प्रति किग्रा पर थी, जो बीते शुक्रवार को 10,421 रुपये कम होकर 67,419 रुपये पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता सोना, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा
2021 में बढ़ेंगे भाव
विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में 2021 में बढ़ोतरी होना तय है. साथ ही 7-10 फीसदी गोल्ड आपके निवेश पोर्टफोलियो में विविधता (Diversified Portfolio) लाता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक बार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी तो ये 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी.