होम /न्यूज /व्यवसाय /Karwachauth Special : सोना पिछले साल से 3,400 रुपये महंगा, फिर भी 800 करोड़ की ज्‍यादा बिक्री

Karwachauth Special : सोना पिछले साल से 3,400 रुपये महंगा, फिर भी 800 करोड़ की ज्‍यादा बिक्री

कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल करवाचौथ का त्‍योहार फीका रहा.

कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल करवाचौथ का त्‍योहार फीका रहा.

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल करवाचौथ का त्‍योहार कुछ फीका रहा था, लेकिन इस बार देशभर में बाजार गुलजार दिखे. कैट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पिछले साल के मुकाबले आज सोने का हाजिर भाव करीब 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम ज्‍यादा है.
दिल्ली में आज 24 कैरट सोने के दाम 52 हजार रुपये और 22 कैरट सोना 48 हजार में रहा.
इस साल करवाचौथ पर देशभर में करीब 3 हजार करोड़ रुपये के आभूषणों की बिक्री हुई है.

नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल करवाचौथ का त्‍योहार डर के साये में मनाया जा रहा था, जिसका असर कारोबार पर भी दिख रहा था. इस साल महामारी की बंदिशें हटीं तो बाजार भी गुलजार हो गए. महंगाई के बावजूद ग्राहकों ने करवाचौथ पर आज जमकर खरीदारी की है.

कन्‍फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ज्‍वैलर्स के संगठन आल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ़) ने गुरुवार को बताया कि पिछले साल के मुकाबले आज सोने का हाजिर भाव करीब 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम ज्‍यादा है. बावजूद इसके आभूषणों की बिक्री अधिक हुई है. देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों को भी करवा चौथ पर आज एक बेहतर व्यापार का बड़ा अवसर मिला है और दो साल से सुस्‍त बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है. आज खरीदारी के अलावा नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के सीजन के लिए गहनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें – 60 फीसदी पैसा इक्विटी में डालें, बाकी गोल्ड, कैश और शॉर्ट टर्म डेट फंड्स में : ये है निवेश का फॉर्मूला

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और आइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष करवाचौथ के मुकाबले आज सोना 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है, जबकि चांदी 11 हजार रुपये किलो सस्ती बिक रही है. दिल्ली में आज 24 कैरट सोने के दाम 52 हजार रुपये और 22 कैरट सोना 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 59 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रही.

पिछले साल से 800 करोड़ की ज्‍यादा बिक्री
कैट और एआईजेजीएफ का अनुमान है कि इस साल करवाचौथ पर देशभर में करीब 3 हजार करोड़ रुपये के आभूषणों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल के करवाचौथ से 800 करोड़ रुपये अधिक है. बीते साल यह व्यापार लगभग 2,200 करोड़ रुपये का था. दिल्ली में चांदनी चौक, कूंचा महाजनी, मालीवाड़ा, दरीबा कलां, बारा टूटी, सदर बाजार जैसे थोक बाजारों में तथा करोल बाग, कमला नगर, पीतमपुरा, शालीमार बाग, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, शाहदरा आदि में सोने चांदी के व्यापारियों ने दुकानों पर विशेष सजावट कर रखी है और नए व आकर्षक डिजाइन के गहने का भरपूर स्टॉक है.

आगे भी रहेगी आभूषणों की मांग
प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि देश के सराफा व्‍यापारियों के लिए अक्‍तूबर-नवंबर का महीना काफी अवसर लेकर आता है. आज से शुरू हुए त्योहारों में करवाचौथ के बाद पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा और तुलसी विवाह के बाद 14 नवम्बर तक शादियों का सीजन शुरू होने से सोने और चांदी के बाजार गुलजार रहते हैं और व्यापार बेहद तेजी से बढ़ता है. ग्‍लोबल मार्केट में भू-राजनैतिक संकट बढ़ने की वजह से आगे भी सोने की कीमतों में उछाल दिख रहा है.

देश में यहां भी गुलजार रहे बाजार
कैट के अध्‍यक्ष बीवी भरतिया ने बताया की दिल्ली के अलावा देश की अन्य ज्वेलरी मंडियों मुंबई, आगरा, कानपुर, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, राजकोट, कोयम्बटूर, कोलकाता, मेरठ, अमृतसर सहित जयपुर, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, बंगलौर, जम्मू, लखनऊ आदि शहरों में भी ज्वेलेरी दुकावों एवं बाजारों में आज सोने-चांदी का जमकर व्यापार हुआ.

ये भी पढ़ें – Health Insurance : डेंगू का बढ़ रहा खतरा, अगर इसका इलाज नहीं है आपकी हेल्‍थ पॉलिसी में शामिल तो होगा तगड़ा नुकसान

इन आभूषणों की बंपर मांग
इस बार बाजार में ज्‍यादातर हलके वजन की ज्वेलरी का स्‍टॉक था और सोने-चांदी के पारम्परिक गहनों के साथ नए फैशन के गहनों की भी बड़ी मांग रही. इसमें ब्राइडल रिंग, चेन, चूड़ी, कॉलर सेट, मंगलसूत्र की मांग हमेशा की तरह इस बार भी खूब रही. दूसरी ओर चांदी में भी पाजेब, बिछुआ, हाफ कमरबंद आदि को टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में बड़े पैमाने पर खरीदा गया. आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी आज जबरदस्‍त बिक्री हुई है. अब व्यापारी पुष्य नक्षत्र एवं धनतेरस की तैयारियों में जुट गए हैं.

Tags: Business news in hindi, Festive Season, Gold, Gold price, Karwachauth

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें