होम /न्यूज /व्यवसाय /चमक उठा है सोना! एक साल बाद फिर 50 हजार के पार, जानें क्‍यों बढ़ रही कीमत

चमक उठा है सोना! एक साल बाद फिर 50 हजार के पार, जानें क्‍यों बढ़ रही कीमत

मार्च में जेम्स और ज्वेलरी का कुल ग्रॉस निर्यात 4.33 फीसदी बढ़कर 3.39329 अरब डॉलर पर पहुंच गया

मार्च में जेम्स और ज्वेलरी का कुल ग्रॉस निर्यात 4.33 फीसदी बढ़कर 3.39329 अरब डॉलर पर पहुंच गया

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती युद्ध की आशंकाओं से दुनियाभर में पूंजी बाजार घबराए हुए हैं. जोखिम जैसे जैसे बढ़ता जाएगा निव ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. दुनिया में बढ़ती महंगाई और शेयर बाजारों पर मंडराते जोखिम से सोने की चमक फिर बढ़ने लगी है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोना 50,400 के लेवल को पार कर गया, जो एक साल से भी ज्‍यादा का उच्‍चतम स्‍तर है.

एक्‍सचेंज के मुताबिक, सोने का वायदा भाव जनवरी, 2021 के बाद सबसे अधिक पहुंच गया है. अंतरराष्‍ट्रीय कमोडिटी एक्‍सचेंज पर भी सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर पहुंच गया. पिछली बार जून, 2021 में यह लेवल छुआ था. 2022 में अब तक सोना 3.6 फीसदी महंगा हो चुका है, जो 2020 के बाद सबसे तेज बढ़त है. तब महामारी के दबाव में सोना रिकॉर्ड 2,100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें –  कमाल है न ! इस योजना में हर महीने लगाएं 1,000 रुपये और मिलेगा 12 लाख का फायदा, जानें कैसे

सोना महंगा होने के दो बड़े कारण
-पहला कि दुनियाभर में महंगाई लगातार बढ़ रही है. भारत में खुदरा महंगाई की दर जहां 6 फीसदी को पार कर गई, वहीं अमेरिका में यह 40 साल के रिकॉर्ड स्‍तर पर है.
-रूस और यूक्रेन के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि अब युद्ध की नौबत बन रही. अमेरिका ने तो चेतावनी भी दी है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

ये भी पढ़ें –  Business News Live Blog : सोना फिर चमका तो शेयर बाजार पर मंडरा रहा खतरा, जानें आज की बड़ी खबरें

आगे क्‍या है अनुमान
एक्‍सपर्ट का कहना है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड की कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बुलियन मार्केट पर भी दिखेगा. जल्‍द ही हाजिर कीमतें भी 50 हजार के स्‍तर को पार सकती हैं. ग्‍लोबल मार्केट में सोने का अनुमानित भाव वैसे तो 1,920 डॉलर से 1,930 डॉलर के बीच लगाया जा रहा, लेकिन जोखिम बढ़ता है तो सोने की कीमत 1,970 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है.

Tags: Gold, Gold Rate, Gold Rate Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें