आज फिर सस्ता हो गया सोना
नई दिल्ली. इन दिनों इंडियन मार्केट में सोने के भाव में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा (Gold price today) का भाव 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूटा है. इसके अलावा चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. मार्च का चांदी वायदा भाव भी 0.22 फीसदी प्रति किलोग्राम गिरा है. शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
2 हजार रुपये तक फिसला था भाव
शुक्रवार यानी 8 जनवरी 2021 को गोल्ड का फरवरी वायदा भाव (Gold Future) 2,068 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48,818 रुपये पर पहुंच गया था. इसके अलावा सोमवार को भी सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा चांदी के रेट्स में भी गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: TATA Motors के शेयरों में 8वें दिन भी तेजी, 52 सप्ताह के उच्च्तम स्तर पर पहुंचा
आपको बता दें केंद्र सरकार ने 2 लाख रुपये से ज्यादा सोना खरीदने वालों के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी कर दिया है, जिसके बाद ही दाम गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है.
जानें आज क्या है सोने का भाव
MCX पर आज फरवरी का सोना वायदा का भाव 14 रुपये टूटकर 49,328 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 155 रुपये घटकर 65,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन डॉलर में मजबूती से तेजी गायब हो गई. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़कर 1847.96 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.8 फीसदी चढ़कर 25.11 डॉलर प्रति औंस हो गई.
भारतीय वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतें गिरने का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी रही. वहीं, अमेरिकी बॉन्ड का यील्ड बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से भी दोनों कीमती धातुओं की कीमतें घटी हैं.
यह भी पढ़ें: महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म को मिलेगा बढ़ावा, नीति आयोग ने Flipkart के साथ मिलाया हाथ
सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही सरकार
आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है. अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Gold