Gold Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत अपने हाल के उच्च स्तर से करीब 4000 रुपये कम पर पहुंच गई है. एमसीएक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को ₹51,475 के स्तर पर बंद हुआ, जो गुरुवार के बंद भाव से 0.33 फीसदी कम है. इससे पहले सोने का उच्छ स्तर भाव 55,558 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाल ही में यूएस फेड की ब्याज दर में 25 bps की बढ़ोतरी और मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने के लिए ब्याज दरों में तेजी लाने की कोशिश की गई है. इसका असर सोनी की कीमत पर हो रहा है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑर्डर को मैनेज करना होगा आसान
जल्द होगा बदलाव
एक्सपर्ट्स ने कहा कि रूस पर जारी आर्थिक प्रतिबंध सप्लाय चैन की बाधाओं को बढ़ाएंगे और मुद्रास्फीति में वृद्धि करेंगे. इसलिए, सोने के खरीदारों को ‘डिप्स पर खरीदारी’ बनाए रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एमसीएक्स सोने की कीमत को आज ₹48,800 के स्तर पर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में कुछ ही समय में दबाव देखने को मिल सकता है, लेकिन मध्यम से लंबी अवधि में इसका असर पॉजिटिव रहेगा.
पिछले सप्ताह 397 गिरा सोना का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने के भाव में 397 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, चांदी का भाव 409 रुपये गिरा है. इस बिजनेस वीक (14 से 17 मार्च) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,961 था, जो गुरुवार तक घटकर 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 68,414 से घटकर 68,005 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ बचत ही है असली साथी, मुसीबत में काम आएगी आपकी सेविंग्स
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
18 मार्च, 2022- मार्केट हॉलिडे
17 मार्च, 2022- 51,564 रुपये प्रति 10 ग्राम
16 मार्च, 2022- 51,345 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 मार्च, 2022- 51,521 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 मार्च, 2022- 51,961 रुपये प्रति 10 ग्राम
चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढ़कर 45 अरब डॉलर पर
आपको बता दें कि देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. मांग ऊंची रहने की वजह से सोने का आयात बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news, Gold price, Multi Commodity Exchange, Silver price