Gold Price Silver Rate Latest Updates Today 20 January 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी सोना-चांदी महंगा हो गया था. देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के चौथे दिन कीमतों में तेजी आई. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम में 415 रुपये की तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 858 रुपये की जबरदस्त उछाल देखने को मिली.
जानें क्या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम 415 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 48,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 34 फीसदी मिल सकता है DA, हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ेगा
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 858 रुपये की तेजी के बाद 64,429 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 63,571 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IT Refund: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को भेजे 1.59 लाख करोड़ रुपये, आपके खाते में आए या नहीं, ऐसे चेक करें
कैसे चेक करें सोने की शुद्धता?
गौरतलब है कि अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. BIS Care App से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold, Gold price, Gold Price Today, Silver Price Today