दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम घट गए. वहीं, चांदी में उछाल दर्ज किया है.
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट का रुख जारी है. आज यानी 6 सितंबर 2021 को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में आज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 63,905 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम घट गए, जबकि चांदी में खास बदलाव नहीं हुआ.
सोने की नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में महज 71 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस आधार पर सोना अपने सर्वोच्च स्तर के मुकाबले 9,697 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. बता दें कि अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था. इस आधार पर अभी भी सोने में निवेश का मौका है क्योंकि विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल सोने की कीमतें 60 हजार का स्तर पार कर सकती हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत घटकर 1,826 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- अगर किसी बैंक में नहीं है अकाउंट तो भी मिलेगी लॉकर की सुविधा, RBI ने नियमों में किया बदलाव
चांदी का नया भाव
चांदी की कीमत में आज तेजी का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 263 रुपये के उछाल के साथ 64,168 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 24.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- त्योहारों में आम आदमी को लगेगा झटका! ड्राई फ्रूट्स के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़गी जेब, देखें इस समय क्या है भाव
गोल्ड में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोना सोमवार को दो महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया. वहीं, डॉलर में आई मजबूती के कारण निवेशकों की ओर से सोने में मुनाफावसूली भी की गई. इससे सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ है. इससे सोने की कीमतें दबाव में चल रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold business, Gold price, Gold Prices Today, Gold Prices Today in NCR, Gold Rate