नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों (Gold Price Today) लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली है. अगर आप सस्ता सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 28 अप्रैल 2021 को MCX पर सोना वायदा 0.32 फीसदी गिरकर 47,151 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी (Silver Price Today) 0.9 फीसदी लुढ़क कर 69,603 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.
आपको बता दें पिछले सत्र में, सोने की कीमतों में 0.35 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते गोल्ड 48,400 के लेवल पर पहुंच गया था. दो महीने के उच्च स्तर पर टकराने के बाद, वैश्विक स्तर पर गिरावट को देखते हुए सोना की कीमतों में फिसलने लगी हैं.
यह भी पढ़ें: PNB में है खाता तो हो जाइए खुश, कोरोना काल में बैंक दे रहा खास सुविधा, अब घर बैठे करें ये 7 बैंकिग कामकाज
24 कैरेट गोल्ड का रेट्स?
24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज देश की राजधानी दिल्ली में 50170 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चेन्नई में 48700 रुपये, मुंबई में 45790 रुपये और कोलकाता में 49440 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में 45990 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, चेन्नई में 44640 रुपये, मुंबई में 44790 रुपये और कोलकाता में 46740 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. बता दें इस समय निवेशकों की नजरें फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय मीटिंग पर है जोकि आज खत्म हो रही है. फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल आज फेड बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
यह भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक पर लगाया 40 लाख का जुर्माना, आपका भी है खाता तो जान लें क्या होगा आपके पैसों पर असर!
इंटरनेशनल मार्केट में सोना हाजिर 0.5 फीसदी गिरकर 1,767.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.9 फीसदी गिरकर 26.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 1 फीसदी नीचे 1,216.75 डॉलर था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Gold price, Gold price News, Gold Price Today, Gold Prices Today
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 10:36 IST