नई दिल्ली. पिछले कुछ सत्रों में तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों (gold silver price) में भारी गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, सोना वायदा चार दिनों की तेजी के बाद 0.55% गिरकर 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7% गिरकर 63,051 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 1% की तेजी आई थी. वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. बता दें कि पिछले साल इस समय सोना वायदा करीबन 55 हजार रुपये पर था.
सोने की कीमतों में आएगी तेजी
घरेलू सोने और चांदी की कीमतें और बुलियन इंडेक्स फ्यूचर्स विदेशी कीमतों पर नज़र रखते हुए मंगलवार सुबह सपाट शुरुआत कर सकते हैं. घरेलू मोर्चे पर, एमसीएक्स गोल्ड अक्टूबर में मामूली तेजी देखी जा सकती है, जहां सोना 47,450-47,300 रुपये के स्तर पर रह सकता है. एमसीएक्स पर चांदी सितंबर में 62500 रुपये के ऊपर 63,200-63,900 रुपये के स्तर पर आ सकती है. MCXBULLDEX मई 14,050-14,400 रुपये के दायरे में तेजी के साथ कारोबार कर सकता है.
ये भी पढ़ें- 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, ₹14 लाख तक की होगी कमाई, जानिए क्या करना होगा?
50,000 रुपये तक जाएगा सोना
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा. ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है. निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं. वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है. गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही. यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Gold price, Gold price chart, Gold price News, Gold Price Today