होम /न्यूज /व्यवसाय /Gold Price Today : धनतेरस से पहले लगातार घट रहे गोल्‍ड के दाम, चांदी में भी आई 487 रुपये की गिरावट, देखें नए भाव

Gold Price Today : धनतेरस से पहले लगातार घट रहे गोल्‍ड के दाम, चांदी में भी आई 487 रुपये की गिरावट, देखें नए भाव

सोना चांदी के बाज़ार से जुड़े ताज़ा अपडेट देखिए.

सोना चांदी के बाज़ार से जुड़े ताज़ा अपडेट देखिए.

दिवाली और धनतेरस का त्योहार नजदीक है और इस शुभ अवसर पर लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान ब ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिवाली और धनतेरस का त्योहार नजदीक है और इस शुभ अवसर पर लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें सोने के भाव में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है. कमजोर वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 276 रुपये की गिरावट के साथ 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी भी 487 रुपये घटकर 56,406 रुपये प्रति किलो रह गई, जो 56,893 रुपये प्रति किलो थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,643.5 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘स्पॉट कॉमेक्स गोल्ड में थोड़ा कम कारोबार हुआ क्योंकि निवेशकों ने मिले-जुले संकेतों का आकलन किया, जिसमें ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और नीति निर्माताओं की अधिक तीखी टिप्पणी शामिल है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी सुविधा! FCI देशभर में बनाएगा 249 साइलो, अनाज बेचने खेत से नहीं जाना होगा ज्‍यादा दूर

पिछले साल से बेहतर बिक्री की उम्मीद
चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष योगेश सिंघल का कहना है कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. धनतेरस के लिए सोने और चांदी के सिक्कों की बुकिंग और खरीदारी शुरू हो चुकी है. सिंघल ने कहा कि इस बार पिछले साल से बेहतर बिक्री की उम्मीद है.

49,000 से 51,000 रुपये के दायरे में रह सकती हैं कीमतें
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं. ये त्योहारों में भी 49,000 से 51,000 रुपये तक के दायरे में रह सकती हैं.

Tags: Business news in hindi, Gold, Gold price, Gold Rate, Silver price

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें