नई दिल्ली. Gold Price Today: आज सोना महंगा हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold Price) 255 रुपये उछलकर 48,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. रुपये में आ रही गिरावट के चलते सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को रुपये में डॉलर (Rupee Against Dollar) के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट देखी गई. इस गिरावट के साथ डॉलर के मुकालबे रुपये 74.52 पर पहुंच गया है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने दिल्ली के सर्राफा बाजार के रेट्स के बारे में जानकारी दी. इस जानकारी के अनुसार, सोमवार को चांदी के भाव (Silver Price Today) में भी 80 रुपये का उछाल आया. चांदी अब 64,793 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 64,713 रुपये प्रति किलोग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,841 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर सपाट खड़ी थी.
ये भी पढ़ें – EPFO पोर्टल में तकनीकी खामी से हजारों यूजर्स परेशान, ई-नॉमिनेशन की डेडलाइन हटी
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Zomato का शेयर गिरने पर सोशल मीडिया वालों ने ली मौज, मज़ेदार है! देखिए
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today