नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 14 अक्टूबर 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में जबरदस्त तेजी का रुख रहा. इससे ये कीमती पीली धातु 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई. वहीं, चांदी के दामों (Silver Price Today) में भी आज बड़ा उछाल दर्ज किया गया है और ये 62 हजार रुपये प्रति किग्रा के नजदीक पहुंच गई.पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 61,032 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. भारतीय सर्राफा बाजारों की ही तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम में उछाल आया, जबकि चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.
गोल्ड का नया भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 455 रुपये प्रति 10 ग्राम की शानदार तेजी दर्ज की गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 46,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई और ये 1,795 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें- SBI WECARE: खास ग्राहकों को FD पर मिलेगा 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज, मार्च 2022 तक है निवेश का मौका
चांदी की नई कीमत
चांदी की कीमतों में आज ताबड़तोड़ बढ़त देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी के दाम 894 रुपये की तेजी के साथ 61,926 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 23.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- कभी भी खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, जानिए कैसे
गोल्ड में क्यों आई तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोना ऊंची कीमतों पर कारोबार कर रहा है. वहीं, महंगाई की चिंताओं के कारण भी आज सोने में तेजी दर्ज की गई. कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के हाजिर भाव में 0.12 फीसदी उछाल आया है. इससे सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Gold, Gold business, Gold price News, Gold Price Today, Gold Rate, Gold Rate Today