हॉलमार्क चेक करें: गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय हॉलमार्क चेक करना ना भूलें. दरअसल गोल्ड ज्वेलरी पर लगा हॉलमार्क सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के द्वारा जारी किया जाता है. जिसके चलते हॉलमार्क का सिंबल असली सोने की भी पहचान होता है.
मुंबई. उच्चतम स्तर से सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट के बाद अब फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में अब भी रिकॉर्ड भाव से नीचे गोल्ड में फिर से निवेश करने का मौका है. एमसीएक्स पर गोल्ड का अप्रैल फ्यूचर बढ़त के साथ 57,070 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका समेत यूरोपीय सेंट्रल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर नरमी के संकेत मिलने से गोल्ड में गिरावट आई है. इसलिए कमोडिटी मार्केट के जानकार ने इस गिरावट के बीच सोने में निवेश और खरीदी की सलाह दे रहे हैं.
घरेलू बाजारों में सोने का भाव ₹58,847 प्रति 10 ग्राम है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्टैक्ट ₹56,560 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो अपने नए रिकॉर्ड हाई से लगभग ₹2,300 कम है.
गोल्ड के लिए ये लेवल रहेंगे अहम
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, यूएस फेड और अधिकांश यूरोपीय केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में वृद्धि पर थोड़ा नरम रुख रखने के कारण डॉलर की मांग को आकर्षित किया, जिससे अमेरिकी डॉलर की दरों में 10 महीने के निचले स्तर से उछाल आया. इन जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को $1,860 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिला है. वहीं, घरेलू बाजार में गोल्ड प्राइस 56,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बनाए हुए है और यहां से 57,700 तक उछाल की उम्मीद है.
ब्याज दरों में नरमी से सोने की कीमतों पर असर
मिंट की खबर के अनुसार, बाजार विशेषज्ञ सुगंधा सचदेवा ने कहा कि सोने की कीमतों के लाइफटाइम हाई से गिरने के कुछ कारण रहे हैं. इनमें अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 25 बीपीएस बढ़ोतरी की, साथ ही नरम रुख बनाए रखने के संकेत दिए. इसके अलावा यूरोप के केंद्रीय बैंकों ने भी तेवर नरम रखे. ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने से अमेरिकी डॉलर की ओर इन्वेस्टमेंट फ्लो बढ़ा.
सुगंधा सचदेवा ने कहा कि अमेरिका में जॉब डाटा से लेबर मार्केट में काफी मजबूती होने का संकेत मिला है. जनवरी में गैर-कृषि पेरोल में 517,000 नौकरियों की वृद्धि हुई है, जो 185,000 नौकरी के अतिरिक्त होने की उम्मीद से कहीं अधिक है, जबकि बेरोजगारी दर 3.4 प्रतिशत तक गिर गई है.
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट निरपेंद्र यादव ने कहा, “यूएस फेड द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट की छोटी बढ़ोतरी से सोने की कीमतें 58,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर और चांदी की कीमतें करीब 72,700 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं. हालांकि, ब्याज दरों के चरम स्तर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक की अनिश्चितता के कारण सप्ताह के आखिरी में डॉलर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली, जिससे गोल्ड में मुनाफावसूली शुरू हो गई. चूंकि केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था दबाव में है, और इससे हाल के सुधार के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 24 carat gold price, Gold price, Gold Rate Today, Money Making Tips