नई दिल्ली. सोने की कीमत में सोमवार को बदलाव देखने को नहीं मिला है. 24 कैरेट सोना 23 मई को 51,330 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का रेट भी अपरिवर्तित है. चांदी सोमवार को 61,400 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड गिरकर 47,050 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 51,330 रुपये पर खुला. गौरतलब है कि इन कीमतों में जीएसटी, टीसीएस व अन्य शुल्क नहीं जोड़े गए हैं. वहीं, बात करें गोल्ड फ्यूचर की तो एमसीएक्स पर सोना 50,992 और चांदी 61,640 पर कारोबार कर रहा है. स्पॉट मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 51,027 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं, चांदी 2 हफ्ते से अधिक समय के बाद 62,000 रुपये को पार निकल गई है.
ये भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बढ़त, बिटकॉइन, एवलॉन्च और ट्रोन में आया अच्छा उछाल
ऐसे परख सकते हैं सोने की शुद्धता
आईएसओ (Indian Standard Organization) की ओर से सोने की शुद्धता की परख के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं. इसके तहत 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. सोना ज्यादातर 22 कैरेट में बिकता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि सोने को मुद्रास्फीति से बचने के लिए अच्छे निवेश के तौर पर देखा जाता है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड की शुद्धता 99.9 फीसदी होती है. 22 कैरेट सोना 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में अन्य धातु मिले होते हैं, जिनकी मात्रा 9 फीसदी होती है. 24 कैरेट सोने से ज्लैवरी नहीं बनाई जा सकती है. अधिकतर ज्वैलर 22 कैरेट में ही सोना बेचते हैं.
ये भी पढ़ें- सोने के कीमतों में आएगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट, तय करेंगे ये 5 फैक्टर्स
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 24 carat gold, Silver Price Today