Gold price today: सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिन से नरमी देखने को मिल रही है. इस हफ्ते गोल्ड प्राइस मे गिरावट आई है. कल यानी 25 जून की तुलना में आज रविवार को कीमतों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. आज 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 50,830 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,560 रुपये है. पिछले 24 घंटों में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 24 कैरेट (10 ग्राम) के लिए 51,820 रुपये और 22 कैरेट (10 ग्राम) के लिए 47,500 रुपये है. कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 51,820 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 47,500 रुपये है. मुंबई में, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,760 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,450 रुपये है.
यह भी पढ़ें- ना ही सोना और ना ही एफडी, भारतीय सबसे ज्यादा पैसा किस एसेट में निवेश कर रहे हैं? यहां पढ़िए
शनिवार को भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,820 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,500 रुपये थी. पिछले 24 घंटे (10 ग्राम) में 24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट सोने की कीमत में 170 रुपये की गिरावट आई है.
इस हफ्ते सस्ता हुआ सोना
स्पॉट गोल्ड प्राइस 0.4% बढ़कर $1,830.22 प्रति औंस था, हाल ही में इसने अपना एक सप्ताह का लो $1,816.10. टच किया था. गोल्ड फ्यूचर $1,830.3 पर क्लोज हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bank, Post Office या NBFC में से फिक्स डिपोजिट के लिए किसको चुनना फायदेमंद, समझिए निवेश रणनीति
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (20 से 24 जून) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,005 था, जो शुक्रवार तक घटकर 50,829 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 60,979 से घटकर 59,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold, Gold price Hindi, Gold price News, Gold Price Today