नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों (Gold-sliver prices) उछाल आया है. सोने के भाव सोमवार सुबह एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गए.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,332 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा. यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है. इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 69,761 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई. सोने और चांदी का वायदा भाव मई की ट्रेडिंग के हिसाब से तय हुआ है.
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़ीं कीमतें
रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट गहराता जा रहा है और ग्लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है. निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 0.5 फीसदी चढ़कर 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. यह 14 मार्च के बाद सोने का सबसे ज्यादा रेट है. चांदी का हाजिर भाव भी 0.7 फीसदी चढ़कर 25.87 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है.
अन्य कीमती धातुओं में प्लैटिनम की कीमतें 1.2 फीसदी बढ़कर 1,001.57 डॉलर और पैलेडियम की 1.6 फीसदी बढ़कर 2,406.85 डॉलर पहुंच गई है.
महंगाई ने और चमकाया सोना
भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई अभी 40 साल के शीर्ष पर है और वहां ब्याज दरें बढ़ती हैं तो सोने की कीमत 2,000 डॉलर प्रति औंस तक चली जाएगी. इसी तरह, चांदी का भाव भी 27 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. इसका सीधा असर भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दिखेगा.
ये भी पढ़ें – Cryptocurrency News Today : बिटकॉइन फिर 40 हजार डॉलर के नीचे, बाजार में मंदी
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत आप कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं आज का भाव
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप दोनों ही कीमती धातुओं के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold price News, Gold Price Today, Silver Price Today