होम /न्यूज /व्यवसाय /रिकॉर्ड हाई की तरफ जा रहा सोना, नवंबर में ₹2500 हुआ महंगा, क्या ₹56,000 के लेवल को करेगा टच?

रिकॉर्ड हाई की तरफ जा रहा सोना, नवंबर में ₹2500 हुआ महंगा, क्या ₹56,000 के लेवल को करेगा टच?

गोल्ड के रेट (gold prices)

गोल्ड के रेट (gold prices)

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सोने की डिमांड में भी तेजी देखने को मिल रही है. जहां एक ओर सोने की डिमांड बढ़ रह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई.
अमेरिकी डॉलर में वापसी की संभावना ने इस महीने सोने की कीमतों को ऊपर उठाने में मदद की है.
नवंबर को इस साल सोने के लिए सबसे अच्छा महीना निर्धारित किया गया है.

नई दिल्ली. शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सोने की डिमांड में भी तेजी देखने को मिल रही है. जहां एक ओर सोने की डिमांड बढ़ रही है वहीं दुसरी ओर गोल्ड के रेट (gold prices) भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. भारत में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार गया, जबकि चांदी 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट रही.

केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक सख्ती की गति के कमजोर होने और अमेरिकी डॉलर में वापसी की संभावना ने इस महीने सोने की कीमतों को ऊपर उठाने में मदद की है. नवंबर को इस साल सोने के लिए सबसे अच्छा महीना निर्धारित किया गया है क्योंकि फेड द्वारा अपनी आगामी बैठकों में छोटी दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद से पीली धातु को समर्थन मिला है.

ये भी पढ़ें: क्या है कंपाउंडिंग, आपके निवेशक को कई गुना बढ़ाने की है ताकत, जानिए कैसे

अभी भी रिकॉर्ड लेवल से 3000 रुपये है सस्ता
भारत में इस महीने सोने की कीमतें लगभग 5% यानी 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखी गई. लेकिन अगर देखा जाए तो गोल्ड अभी भी अपने रिकॉर्ड लेवल से 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगस्त 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हुआ महंगा चांदी फिसली
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,752.95 डॉलर प्रति औंस था. हाजिर चांदी 0.1% फिसलकर 21.23 डॉलर पर आ गई. सोने को डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने से समर्थन मिला, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए बुलियन कम महंगा हो गया. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स भी निचले स्तरों से रिकवरी के बाद 107-106 के बीच सीमित है.

ये भी पढ़ें: Digital Rupee : कल से आम आदमी भी करेंगे डिजिटल रुपये में भुगतान, किस बैंक का वॉलेट आएगा काम?

पिछले हफ्ते सोने में आई थी तेजी
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी आई थी. सोने के भाव में 254 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1,387 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (21 से 25 नवंबर) की शुरुआत में यानी 21 नवंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,406 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 60,442 से बढ़कर 61,829 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Tags: Business news in hindi, Gold Prices Today, Gold Rate, Gold rate today 22k, Today gold rate

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें