वाराणसी में सोना चांदी हुआ सस्ता
अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. रामनवमी के त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोने-चांदी के भाव मे गिरावट हुई है. बुधवार 29 मार्च को यहां के सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. तो वहीं, चांदी 300 रुपये टूट कर 75,700 रुपये प्रति किलो हो गया है. बता दें कि, हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण सोने और चांदी के भाव मे उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 29 मार्च, 2023 को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये की कमी आई. जिसके बाद यहां सोने का भाव 55,600 रुपये हो गया है. इसके पहले, 28 मार्च को इसकी कीमत 55,850 रुपये थी. 27 मार्च को इसका भाव 55,950 रुपये था. 26 मार्च को भी सोने की यही कीमत थी. वहीं, 25 मार्च को 10 ग्राम सोने का भाव 56,100 रुपये था. 24 मार्च को इसकी कीमत 55,900 रुपये थी.
10 ग्राम 24 कैरेट सोना का भाव
बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की करें तो 29 मार्च को इसकी कीमत 60,590 रुपये है. इसके पहले, 28 मार्च को इसका भाव 60,880 रुपये था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सोने के भाव ऑल टाइम हाई लेवल से अब नीचे जा रहे है. बीते दो दिन में सोना 350 रुपये सस्ता हुआ है. उम्मीद है आगे इसके भाव में और कमी हो सकती है.
चांदी भी हुआ सस्ता
सर्राफा बाजार में 29 मार्च को चांदी के भाव में 300 रुपये की कमी के बाद इसकी कीमत 75,700 रुपये प्रति किलो है. इसके पहले, 28 मार्च को इसकी कीमत 76,000 रुपये प्रति किलो थी. 27 और 26 मार्च को भी इसका यही भाव था. वहीं, 25 मार्च को एक किलोग्राम चांदी का दाम 75,700 रुपये था. 24 मार्च को इसका भाव 75,400 रुपये था. जबकि, 23 मार्च को इसकी कीमत 74,000 रुपये थी.
.
Tags: 24 carat gold price, Silver Price Today, Today gold rate, Up news in hindi, Varanasi news