मकर संक्रांति पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, फटाफट चेक करें भाव, जानें कितने गिरे रेट्स

आज सस्ता हो गया सोना
सोने-चांदी (Gold Price Today) के भाव में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 14 जनवरी 2021 को पीली धातु के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
- News18Hindi
- Last Updated: January 14, 2021, 11:41 AM IST
नई दिल्ली: सोने-चांदी (Gold Price Today) के भाव में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 14 जनवरी 2021 को पीली धातु के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोने में फरवरी का फ्यूचर ट्रेड 435.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,870.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा चांदी का फ्यूचर ट्रेड 766.00 रुपये की गिरावट के साथ 65,255.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आइए चेक करें महानगरों में क्या रेट्स हैं-
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में गोल्ड 9.43 डॉलर की गिरावट के साथ 1,838.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 25.20 डॉलर के लेवल पर है.
यह भी पढ़ें: बैंक में इस तरह अपडेट करा लें मोबाइल नंबर, नहीं तो हो सकता है नुकसान
चेक करें महानगरों में आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार->> दिल्ली- 52750
>> मुंबई - 49450
>> कोलकाता - 51690
>> चेन्नई - 50880
महानगरों में चेक करें एक किलो चांदी का क्या भाव है-
>> दिल्ली - 66000
>> मुंबई - 66000
>> कोलकाता - 66000
>> चेन्नई - 70300
कैसा रहा था बुधवार को सोने का हाल
MCX पर सोने का फरवरी वायदा बुधवार को 300 रुपये की एक बेहद छोटी से रेंज में ही कारोबार करता नजर आया. अंत में सोना करीब आधा परसेंट यानी 234 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49280 के करीब बंद हुआ था. इसके पहले मंगलवार को 260 रुपये की गिरावट के साथ 49080 रुपये पर बंद हुआ था. सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
यह भी पढ़ें: PF का चेक करना है बैलेंस तो उमंग ऐप का करें इस्तेमाल, मिनटों में चलेगा पता खाते में कितना है पैसा!
सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही सरकार
आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है. अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा.
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में गोल्ड 9.43 डॉलर की गिरावट के साथ 1,838.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 25.20 डॉलर के लेवल पर है.
यह भी पढ़ें: बैंक में इस तरह अपडेट करा लें मोबाइल नंबर, नहीं तो हो सकता है नुकसान
चेक करें महानगरों में आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार->> दिल्ली- 52750
>> मुंबई - 49450
>> कोलकाता - 51690
>> चेन्नई - 50880
महानगरों में चेक करें एक किलो चांदी का क्या भाव है-
>> दिल्ली - 66000
>> मुंबई - 66000
>> कोलकाता - 66000
>> चेन्नई - 70300
कैसा रहा था बुधवार को सोने का हाल
MCX पर सोने का फरवरी वायदा बुधवार को 300 रुपये की एक बेहद छोटी से रेंज में ही कारोबार करता नजर आया. अंत में सोना करीब आधा परसेंट यानी 234 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49280 के करीब बंद हुआ था. इसके पहले मंगलवार को 260 रुपये की गिरावट के साथ 49080 रुपये पर बंद हुआ था. सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
यह भी पढ़ें: PF का चेक करना है बैलेंस तो उमंग ऐप का करें इस्तेमाल, मिनटों में चलेगा पता खाते में कितना है पैसा!
सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही सरकार
आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है. अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा.