वायदा बाजार में सोने की कीमत में आई गिरावट.
नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय वायदा बाजार में भी सोने का दाम घटा है जबकि चांदी की कीमत में तेजी देख रही है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 18 अक्टूबर को सोने का वायदा भाव 131 रुपये (0.26 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत में 125 रुपये (0.22 फीसदी) का इजाफा दिख रहा है और ये 56432 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. ये भाव सुबह 9.10 बजे के हैं.
बता दें कि सोमवार को सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. कल एमसीएक्स पर गोल्ड 256 रुपये बढ़कर 50516 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि यह दाम दिसंबर महीने के लिए हैं. हालांकि, दिल्ली सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड व सिल्वर सस्ता हुआ था. मगंलवार को सोने और चांदी ने एमसीएक्स पर गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था लेकिन चांदी ने थोड़ी ही देर में बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें- कच्चे तेल के रेट में आई गिरावट, चेक करें क्या पेट्रोल-डीजल भी सस्ता हुआ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में भी मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 5 डॉलर की बढ़त के साथ 1653 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, सिल्वर 0.40 डॉलर बढ़कर 18.70 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है. दोनों की शुरुआत भी आज तेजी के साथ ही हुई थी.
सर्राफा बाजार में कल टूटा था भाव
घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट आई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 40 रुपये गिरकर 50,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50, 873 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी में भी 594 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को चांदी 56255 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56849 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.
.
Tags: Business news in hindi, Gold price, Gold Price Today, Silver Price Today
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR