होम /न्यूज /व्यवसाय /Gold-Silver Price Today : धनतेरस से पहले 50 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी नरमी, फटाफट करें खरीदारी

Gold-Silver Price Today : धनतेरस से पहले 50 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी नरमी, फटाफट करें खरीदारी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव टूट गया है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव टूट गया है.

फेस्टिव सीजन (Festive Season) में सोना खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. सोने का भाव लगातार गिर रहा है. शुक्रवार को भी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वायदा बाजार में चांदी का रेट आज 264 रुपये गिर गया है.
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव आज 0.08 फीसदी टूट गया है.
गुरुवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव नीचे आया था.

नई दिल्‍ली. दिवाली (diwali) और धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर उम्‍मीद की जा रही थी कि सोने का भाव मजबूत होगा. लेकिन, हो इसका उल्‍टा रहा है. त्‍योहारी सीजन में सोने के दाम घटते जा रहे हैं. शुक्रवार 21 अक्‍टूबर को भी सोने का भाव भारतीय वायदा बाजार में गिरा है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्‍ती आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.22 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.47 फीसदी कमजोर हुआ है.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 109 रुपये टूटकर 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,069 रुपये पर ओपन हुआ. एक बार यह 50,014 रुपये तक चला गया. बाद में इसमें थोड़ी मजबूती आई और भाव 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी नरम है. चांदी का रेट आज 264 रुपये घटकर 56,389 रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें-  सोने की कीमत में जोरदार गिरावट, इस साल के रिकॉर्ड हाई से ₹5000 मिल रहा सस्ता

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना गिरा, चांदी उछली
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आज हल्‍की गिरावट आई है. सोने का हाजिर भाव आज 0.08 फीसदी गिरकर 1,626.25 डॉलर प्रति औंस रह गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज हुआ है. चांदी का हाजिर भाव आज 1.11 फीसदी बढ़कर 18.62 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है.

सर्राफा बाजार में भी टाउन ट्रेंड
एक दिन पहले गुरुवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव सस्ता होकर 50,516 रुपये का हो गया. एक किलो चांदी की दरों में मामूली तेजी आई थी. यह 56,451 रुपये प्रति किलो बिकी. गुरुवार को सोना 66 रुपये टूटकर 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

Tags: Business news in hindi, Diwali, Festive Season, Gold Prices Today, Gold rate News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें