होम /न्यूज /व्यवसाय /Gold Price Today: सोना-चांदी में तेजी, 59 हजार के पार हुआ गोल्ड, सिल्वर भी 69,000 के ऊपर निकली

Gold Price Today: सोना-चांदी में तेजी, 59 हजार के पार हुआ गोल्ड, सिल्वर भी 69,000 के ऊपर निकली

Gold-Silver Rate 23 March 2022: सोने-चांदी का भाव (फोटो- News18)

Gold-Silver Rate 23 March 2022: सोने-चांदी का भाव (फोटो- News18)

Today Gold, Silver Rate: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 480 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्रा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोने की कीमत में 480 रुपये की मजबूती
चांदी की कीमत में 345 रुपये प्रति किग्रा की तेजी
सोने का भाव जानने के लिए इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें

नई दिल्‍ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, गुरुवार (23 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना महंगा होकर 59,350 रुपये पर पहुंच गया है. एक किलो चांदी की कीमतों भी उछाल दर्ज हुई और अब यह 69,800 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 480 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत भी 815 रुपये की तेजी के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 450 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.’’

ये भी पढ़ें- 130 साल बाद मिला शिप ऑफ गोल्‍ड, समंदर में समाया था अरबों का सोना, तस्‍वीरों में देखें बेशकीमती चीजें

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1,975 डॉलर प्रति औंस और 22.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

जेम्स और ज्वेलरी निर्यात फरवरी में 24 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि चीन और मध्य पूर्व के बाजारों में मांग में सुधार से फरवरी, 2023 में भारत का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपये रहा. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 के दौरान जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात 23,326.80 करोड़ रुपये रहा. फरवरी 2023 में, कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का कुल निर्यात 32 फीसदी बढ़कर 19,582.38 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में 14,841.90 करोड़ रुपये था.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Gold price Hindi, Silver price, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें