होम /न्यूज /व्यवसाय /Gold Price Today: बजट के बाद सोने-चांदी में जबरदस्‍त उछाल, सिल्वर 71 हजार के पार, चेक करें भाव

Gold Price Today: बजट के बाद सोने-चांदी में जबरदस्‍त उछाल, सिल्वर 71 हजार के पार, चेक करें भाव

सोने की कीमत में इज़ाफ

सोने की कीमत में इज़ाफ

Today Gold, Silver Rate: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार को छलांग लगाते हुए 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोने की कीमत में 770 रुपये की तेजी
चांदी की कीमतों में 1,491 रुपये की उछाल
सोने का भाव जानने के लिए इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दें

नई दिल्ली. वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने के अगले द‍िन यानी 2 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. मजबूत ग्लोबल ट्रेड के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने (Gold) की कीमत में 770 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 1,491 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव गुरुवार को 770 रुपये की छलांग लगाते हुए 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- Income Tax 2023 Budget : इनकम टैक्स पर 5 बड़ी घोषणाएं, 7 लाख तक नहीं लगेगा टैक्स, कितना बदल जाएगा आपका टैक्स

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 1,491 रुपये के उछाल के साथ 71,666 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 770 रुपये की  तेजी के साथ 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.’’

विदेशी बाजारों में सोने-चांदी में तेजी
विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,956 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर थी.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023-24: उद्योग जगत ने बजट को सराहा, कहा- रोजगार में होगा इजाफा

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें