सोमवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 403 रुपये गिरकर 52141 पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में आज, मंगलवार 29 नवंबर को सोने और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों ही कीमती धातुओं का रेट गिरा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.17 फीसदी तेज हो गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) भी 0.63 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.77 फीसदी टूटकर बंद हुआ था.
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक 87 रुपये चढ़कर 52,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने में आज ट्रेडिंग 52,247 रुपये प्रति दस ग्राम से शुरू हुई थी. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सोने का भाव एमसीएक्स पर 403 रुपये गिरकर 52,141 पर बंद हुआ था.
चांदी भी टूटी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव कल के बंद भाव से 384 रुपये उछलकर 61,275 रुपये पर कारोबार कर रहा है. चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 61,200 रुपये पर खुला था. भाव एक बार 61,165 रुपये तक गिरा. फिर संभलकर 61,275 रुपये प्रति किलो हो गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव आज भी दबाव में हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.07 फीसदी गिरकर 1,749.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज लुढ़क गया है. चांदी आज 0.20 फीसदी गिरकर 21.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 7.47 फीसदी चढ़ा है. वहीं, चांदी का रेट एक महीने में 11 फीसदी तेज हो गया है.
कल गिरा था हाजिर भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में कल यानी सोमवार को सोने-चांदी के भावों में गिरावट आई. 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 52,822 रुपये का हो गया है. चांदी का रेट भी घटकर 61,855 रुपये प्रति किलो हो गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 61 रुपये टूटकर 52,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 146 रुपये के नुकसान के साथ 61,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Gold price Hindi, Gold Price Today, Gold Rate Today, Silver Price Today