जानें दिल्ली -मुंबई में आज क्या है सोने-चांदी का भाव
मुंबई. सोने-चांदी के भाव आज शुरुआती कारोबार में (Gold-Silver Rate) सपाट रहे. गोल्ड और सिल्वर के दाम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price Today) में सुबह 0.31 फीसदी के साथ तेजी देखने को मिली. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) में 0.15 प्रतिशत की मामूली फीसदी की तेजी दिखी. ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी में मजबूती बनी हुई है.
2 दिसंबर शुक्रवार को मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 99 रुपये बढ़कर 53,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले वायदा बाजार में कारोबार की शुरुआत भी इसी स्तर पर हुई थी. दूसरी ओर चांदी का रेट भी आज 100 रुपये की बढ़त के साथ 64,005 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है.
ग्लोबल मार्केट में गिरे भाव
आज ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव दिख रहा और दोनों के रेट नीचे आए हैं. सोने का रेट जहां कल के बंद भाव से 0.29 फीसदी नीचे यानी 1,797.13 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है तो चांदी का रेट कल के बंद भाव से 0.49 फीसदी यानी 22.59 डॉलर प्रति औंस पर है.
दिल्ली-मुंबई में आज क्या है सोने का भाव
मुंबई, हैदराबाद,केरल समेत कुछ शहरों में कल 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 49,250 रुपये रहा. बीते दिन भाव 48,750 था. यानी कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 53,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 53,180 था. वहीं, दिल्ली, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ समेत अन्य शहरों में चांदी का भाव 64,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.
रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी सस्ता है गोल्ड
भारत में पिछले माह नवंबर में गोल्ड प्राइस में लगभग 5% यानी 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई. लेकिन, अब भी सोना अभी भी अपने रिकॉर्ड लेवल से 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगस्त 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस सिक्योरिटीज के देवेया गगलानी का कहना है कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य और भू-राजनीतिक तनाव से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिल सकता है. टेक्निकल फ्रंट पर 52500-52400 रुपये सोने के लिए अच्छा सपोर्ट जोन है. इस सप्ताह कीमतें 52,500 रुपये और 53,200 रुपये के बीच कारोबार कर सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 24 carat gold price, Business news in hindi, Gold Rate, Silver Price Today
अब नहीं रुकेगी शुभमन एक्सप्रेस...23 साल 146 दिन में ही कर दिया दिग्गजों वाला काम, देखें रिकॉर्ड की लिस्ट
कभी छोटी आंखों को लेकर तो कभी सिंगल वाले पोस्ट पर हुए वायरल... जानें कौन हैं नागालैंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष
IND vs NZ: हार्दिक पंड्या फिट नहीं, टेस्ट क्रिकेट हमेशा के लिए छूटा! कहा- पूरा ध्यान सिर्फ...