होम /न्यूज /व्यवसाय /Gold, Silver Price Today : 53 हजार की ओर बढ़ा सोना, चांदी 61 हजार के पार, कितना है आज का रेट?

Gold, Silver Price Today : 53 हजार की ओर बढ़ा सोना, चांदी 61 हजार के पार, कितना है आज का रेट?

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव में आज दो दिन बाद तेजी आई है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव में आज दो दिन बाद तेजी आई है.

Gold Silver Prices Today: सोने का रेट थोड़ा-थोड़ा हर रोज बढ़ रहा है. आज भी सोने और चांदी का रेट (Gold-Silver Price) तेज ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

3 कारोबारी सत्रों से सोने के वायदा भाव तेजी लिए हुए हैं.
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज कई सत्रों की गिरावट के बाद तेजी आई है.
पिछले सप्‍ताह भी सोने का हाजिर भाव तेज हुआ था.

नई दिल्‍ली. वायदा बाजार में आज, बुधवार 30 नवंबर को सोने और चांदी के भाव तेजी लिए हुए हैं. इसी तरह अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी का भाव दो दिन गिरने के बाद आज संभला है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.12 फीसदी तेज हो गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) भी 0.05 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है.

बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 65 रुपये तेज होकर 52,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 33 रुपये बढ़कर 61,184 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें-   Petrol Diesel Prices : लखनऊ, पटना सहित कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें आज का ताजा रेट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज तेजी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव में आज दो दिन बाद तेजी आई है. सोने का हाजिर भाव आज 0.70 फीसदी चढ़कर 1,753.38 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज तेज है. चांदी आज 1.76 फीसदी उछलकर 21.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 6.66 फीसदी चढ़ा है. वहीं, चांदी का रेट एक महीने में 9.17 फीसदी तेज हो गया है.

ये भी पढ़ें-   Digital Rupee: RBI ने किया बड़ा ऐलान, आम लोगों के लिए परसों लॉन्च होगा डिजिटल रुपया- जानिए कैसे काम करेगा e₹-R

पिछले हफ्ते सोने में आई थी तेजी
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी आई थी. सोने के भाव में 254 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1,387 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (21 से 25 नवंबर) की शुरुआत में यानी 21 नवंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,406 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 60,442 से बढ़कर 61,829 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Tags: Business news in hindi, Gold Price Today, Gold rate News, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें