Gold-Silver Rate 26-30 September 2022: सोने-चांदी का भाव
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 712 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 964 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (26 से 30 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 49,590 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,302 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 55,374 से बढ़कर 56,338 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
26 सितंबर, 2022- 49,590 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 सितंबर, 2022- 49,529 रुपये प्रति 10 ग्राम
28 सितंबर, 2022- 49,505 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 सितंबर, 2022- 50,003 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 सितंबर, 2022- 50,302 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
26 सितंबर, 2022- 55,374 रुपये प्रति किलोग्राम
27 सितंबर, 2022- 55,391 रुपये प्रति किलोग्राम
28 सितंबर, 2022- 54,524 रुपये प्रति किलोग्राम
29 सितंबर, 2022- 55,658 रुपये प्रति किलोग्राम
30 सितंबर, 2022- 56,338 रुपये प्रति किलोग्राम
भारतीय खुदरा आभूषण बाजार में चेन स्टोरों की हिस्सेदारी 5 साल में 40% होगी
गौरतलब है कि भारतीय खुदरा आभूषण बाजार में खुदरा स्टोर श्रृंखलाओं की बाजार हिस्सेदारी अगले पांच वर्षों में बढ़कर 40 फीसदी होने की उम्मीद है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. एक साल पहले तक आभूषण स्टोरों की चेन की भारतीय खुदरा आभूषण बाजार में 35 फीसदी हिस्सेदारी थी. टॉप 5 खुदरा विक्रेताओं के अगले 5 वर्षों में 800-1,000 स्टोर खोलने की संभावना है. डब्ल्यूजीसी ने ‘आभूषण बाजार संरचना’ (Jewellery Market Structure) शीर्षक की एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में पिछले कुछ वर्षों में देश के सोने के आभूषण बाजार के बदलाव पर प्रकाश डाला गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold, Gold price Hindi, Gold price News, Silver price
बीमार होने पर नवजात की नीली नसों को गर्म लोहे से दगवाने की है प्रथा, अब तक 2000 से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं शिकार
धर्म का बंधन तोड़ क्लासमेट से की शादी, पंत-ईशान किशन को सिरदर्द देने वाले क्रिकेटर की लव स्टोरी है फिल्मी!
दीपिका कक्कड़ से हितेन तेजवानी तक, ये सेलेब्स कर चुके हैं दूसरी शादी, आज जी रहे हैं खुशहाल जिंदगी