नई दिल्ली. देश की एक और चाय को 99,999 रुपये किलो के हिसाब से बोली मिली है. इस चाय का नाम है गोल्डन पर्ल (Golden Pearl). यह देश में किसी भी चाय को मिलने वाली अब तक की सबसे अधिक कीमत है. दो महीने के अंदर यह दूसरा मौका है, जब असम की विशेष चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो लगी है. कहने को ये 99,999 है, लेकिन 1 लाख से महज एक रुपया ही कम है.
असम (Assam) के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार को चायपत्तियों (Tea) की नीलामी के दौरान इस खास चाय की बोली 99,999 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. गोल्डन पर्ल (Golden Pearl) का मालिकाना हक AFT टेक्नो ट्रेड के पास है. सोमवार को असम ट्री ट्रेडर्स (Assam Tea Trader) ने 99,999 रुपये प्रति किलो की बोली लगाकर यह चाय खरीदी है.
मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (GTAC) के सेक्रेटरी प्रियांजु दत्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “असम टी ट्रेडर्स ने 99,999 रुपये में एक किलो विशेष चाय खरीदी है.” बता दें कि असम टी ट्रेडर्स को पहले भी महंगी कीमत वाले असम की विशेष चायों को खरीदने के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें – कनाडा में बसने का देख रहे हैं सपना तो यह खबर है आपके काम की, जरूर पढ़ें
कैसी है ये विशेष चाय
टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की असम यूनिट के सेक्रेटरी दीपांजोल डेका ने बताया, ‘गोल्डन पर्ल’ नाम की यह वैरायटी हैंडमेड है, मतलब हाथ से चुनकर बनाई गई है. यह वैरायटी काफी नाजुक है. इसका उत्पादन डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के पास लाहोवाल के नाहोरचुकबारी में किया गया था. यह एक दुर्लभ किस्म की चाय है, जिसे नीलामी के दिन सेल नंबर 7 और लॉट संख्या 5,001 में पेश किया गया था.
इससे पहले मनोहरी गोल्ड भी बिकी थी इसी भाव
बता दें कि पिछले साल असम में ‘मनोहारी गोल्ड (Manohari Gold Tea)’ नाम की एक विशेष चाय की बोली भी 99,999 रुपये प्रति किलो तक पहुंची थी. इस चाय का उत्पादन मनोहरी टी एस्टेट करती है, इसलिए इसका नाम मनोहारी गोल्ड रखा गया है. 14 दिसंबर 2021 को गुवाहाटी की एक चाय नीलामी में इसे सौरभ टी ट्रेडर्स ने खरीदा था. इसके बाद से ही यह देश में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली चाय हो गई थी. हालांकि अब ‘गोल्डन पर्ल’ चाय ने इसकी बराबरी कर ली है.
ये भी पढ़ें – LIC IPO : देश के सबसे बड़े आईपीओ में निवेश से पहले इन जोखिमों का रखें ध्यान
महंगी चाय के अन्य ब्रांड्स
देश की अन्य महंगे चाय की बात करें तो, अगस्त 2021 में अरुणाचल प्रदेश के डोनी पोलो टी एस्टेट द्वारा बनाए ‘गोल्डन नीडल’ और असम के डिकॉम टी गार्डन की ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ को अलग-अलग नीलामियों में 75,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा गया था. वहीं, मनोहारी गोल्ड टी इससे पहले जुलाई 2019 में एक नीलामी के दौरान 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय की रिकॉर्ड कीमत थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा