FM निर्मला सीतारमण ने कहा, भीम यूपीआई को लॉन्च करने के लिए भूटान से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.
नई दिल्ली. डिजिटल इंडिया की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्वदेसी डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) भीम यूपीआई (BHIM UPI) ने देश के बाहर कदम रख दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज वर्चुअल प्रोग्राम के जरिये भीम यूपीआई को भूटान (Bhutan) में भी लॉन्च कर दिया. इस दौरान भूटान की ओर से वित्त मंत्री ल्योंपो नामगे शेरिंग (Lyonpo Namgay Tshering) मौजूद रहे. इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भीम यूपीआई को लॉन्च करने के लिए भूटान से बेहतर कोई देश नहीं हो सकता था. इससे भारतीय पर्यटकों को कैशलेस ट्रांजेक्शंस में मदद मिलेगी. यही नहीं, इससे भारतीय कारोबारियों को भी सीधा फायदा मिलेगा.
NIPL ने भूटान के RMA से की साझेदारी
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भीम यूपीआई हमारी ओर से किए गए सफल प्रयोगों में एक है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने भूटान में भीम यूपीआई क्यूआर आधारित भुगतानों को कार्यान्वित करने के लिए भूटान के रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी (RMA) के साथ साझेदारी की घोषणा की है. भीम यूपीआई के जरिये वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 41 लाख करोड़ रुपये के 22 अरब लेनदेन किए गए हैं. पांच साल में 1000 लाख से अधिक यूपीआई क्यूआर (UPI-QR) बनाए गए हैं.
There couldn't be any better place to launch it (BHIM-UPI) because every Indian tourist who goes to Bhutan goes with such a warm feeling to the land of happiness: Finance Minister Nirmala Sitharaman & FM of Bhutan Lyonpo Namgay Tshering jointly launch BHIM–UPI in Bhutan pic.twitter.com/VlV9SopnaQ
— ANI (@ANI) July 13, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BHIM, BHIM mobile app, Bhutan, Digital payment, FM Nirmala Sitharaman, Rupay